मंडी, 5 अगस्त: गुरू नानक देव प्रकाशोत्सव की 550वीं जयंती पर भाषा एवं संस्कृति विभाग और श्री गुरूगोबिन्द सिंह गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी मंडी के संयुक्त तत्वावधान में 16 अगस्त को प्रातः 11 बजे चित्रकला और शब्द कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ‘पर्यावरण संरक्षणञ रखा गया है। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए 5 पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 1500 रूपये तथा 11-11 सौ के दो प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला मंडी के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के इच्छुक बच्चें 13 अगस्त तक भाषा एवं संस्कृति विभाग के मंडी स्थित कार्यालय में फोन या ईमेल कसवउंदकप50/हउंपसण्बवउ के माध्यम से पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी के कार्यालय दूरभाष 01905-223315 तथा मोबाइल नं0-94188-056966, 98579-29902 पर संपर्क किया जा सकता
चित्रकला और शब्द कीर्तन प्रतियोगिता 16 को: रेवती सैनी
Date: