प्रशासनिक ट्रिब्यूनल भंग

Date:

केंद्र ने स्वीकारा हिमाचल सरकार का आग्रह, अधिसूचना जारी कर दी मंजूरी

शिमला -हिमाचल का प्रशासनिक ट्रिब्यूनल भंग किए जाने के प्रदेश सरकार के आग्रह को मानते हुए केंद्र सरकार ने इसे भंग कर दिया है। इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। गौर हो कि प्रदेश के मंत्रिमंडल की बैठक में प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को भंग करने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद इस निर्णय को मंजूरी देने का केंद्र सरकार से आग्रह किया गया था। कई दिनों से इसकी अधिसूचना जारी होने का इंतजार किया जा रहा था, जिसे अबकेंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भारत सरकार के राजपत्र में इसे अधिसूचित कर दिया है। इसमें बताया गया है कि 29 दिसंबर, 2014 को हिमाचल में ट्रिब्यूनल दोबारा से खोला गया था। पूर्व की वीरभद्र सरकार ने इसे खोला था, जिसे उससे पूर्व धूमल सरकार ने भंग कर दिया था। इसे लेकर अब भी कर्मचारी वर्ग में विवाद चल रहा है। कई कर्मचारी इस फैसले को सही मान रहे हैं तो कई इसे गलत करार दे रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रदेश का वकील वर्ग भी इसका विरोध कर रहा है, जो दो दिन पहले मुख्यमंत्री से मिलकर विरोध जता चुका है। केंद्रीय मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को भंग किए जाने की मंजूरी पहले हिमाचल हाई कोर्ट से ली है। हाई कोर्ट की स्वीकृति के बाद सरकार ने इस पर निर्णय लिया है, जिसके अनुरूप ट्रिब्यूनल को भंग किए जाने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। चूंकि प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के गठन से जुड़ा एक्ट केंद्र सरकार ने बनाया है, लिहाजा उस एक्ट के मुताबिक इसे भंग करने के लिए केंद्र की मंजूरी भी जरूरी थी।

32 हजार छात्रों की स्कॉलरशिप हड़पी

250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की सीबीआई जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

शिमला —250 करोड़ से अधिक के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की परतें उधड़ना शुरू हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की जांच में अब तक 32 हजार से ज्यादा छात्रों की छात्रवृत्तियों के आंबटन में घपले किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। ऐसे में अब जांच एजेंसी जल्द ही आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। स्कॉलरशिप घोटाला देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। कई राष्ट्रीयकृत बैंक भी इसमें शामिल हैं। आरोप है कि कई निजी शिक्षण संस्थानों ने फर्जी एडमिशन दिखाकर सरकारी धनराशि का गबन किया है। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के अनुसार 80 फीसदी छात्रवृत्ति का बजट सिर्फ निजी संस्थानों में बांटा गया, जबकि सरकारी संस्थानों को छात्रवृत्ति के बजट का मात्र 20 फीसदी हिस्सा मिला। ऐसे में अब कई चेहरे जांच की जद में आएंगे। छात्रवृत्ति आबंटन में निजी शिक्षण संस्थानों ने सभी नियमों को ताक पर रखा। चार साल में 2.38 लाख विद्यार्थियों में से 19, हजार 915 को चार मोबाइल फोन नंबर से जुड़े बैंक खातों में छात्रवृत्ति राशि जारी कर दी गई। इसी तरह 360 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति चार ही बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। 5729 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने में तो आधार नंबर का प्रयोग ही नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल रही थी, तो मामला प्रदेश सरकार के ध्यान में आया

कांगड़ा के पूर्व सीएमओ चार्जशीट

बायोमीट्रिक मशीनों की खरीद में गड़बड़ी पर हुई कार्रवाई

शिमला —कांगड़ा जिला के स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमीट्रिक मशीनों की महंगी दरों पर खरीद में जहां पूर्व सीएमओ को चार्जशीट कर दिया गया है, वहीं आयुर्वेद विभाग में भी उपकरणों की महंगी खरीद के मामले में आईएएस अधिकारी को चार्जशीट किए जाने की सिफारिश की गई है। कार्मिक विभाग ने यह सिफारिश मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी है। बताया जाता है कि कांगड़ा जिला के पूर्व सीएमओ रहे डा.बीएस राणा पर सेवानिवृत्ति के बाद गाज गिर रही है, जिनकी पेंशन से रिकवरी की जाएगी। उनके कार्यकाल में जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए महंगे दामों पर बायोमीट्रिक मशीनें खरीदी गई थीं। ये बायोमीट्रिक मशीनें रोगी कल्याण समीति के बजट से खरीदा गया, जबकि इस बजट से इन्हें खरीदा ही नहीं जा सकता था। वर्ष 2017 में 66 संस्थानों के लिए 82 मशीनें खरीदी गईं, वहीं 2018 में 18 मशीनें ली गई और 2019 में दो मशीनें खरीदी गईं यानी कुल 102 मशीनों की महंगे दामों पर खरीद हुई है। उधर आयुर्वेद विभाग में महंगे दामों पर उपकरण खरीदने का मामला हाल ही में सामने आया था।

आउटसोर्स को 12 आकस्मिक अवकाश

शिमला —हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड की मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन की वार्ता बोर्ड प्रबंधकों के साथ शुक्रवार को हुई। इसमें प्रबंधक वर्ग की ओर से प्रबंध निदेशक ई. जेपी काल्टा ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

उफनती गंबर खड्ड में ऐसे बही पिकअप

सुबाथू में हुई मूसलाधार बारिश के बाद गंबर नदी का जलस्तर बढ़ा गया है। उफनती नदी का मंजर कुछ ऐसा था कि देखने वालों के होश उड़ गए। नदी पूरे उफान पर थी और जो भी उसके रास्ते मेें आया वह बहता चला गया। इसी बीच गंबर खड्ड में सामान लेने गई एक महिंद्रा पिकअप भी चपेट में आ गई और दो-तीन पलटे खाकर तेज बहाव काफी दूर तक चली गई। हालांकि स्थानीय लोगों व जेसीबी की मदद से गाड़ी को निकाल लिया गया, लेकिन नुकसान काफी हो गया है।

मणिकर्ण क्षेत्र में फैला डायरिया

मटमैला पानी पीने से चपेट में आए 11 लोग, विभाग अलर्ट कुल्लू —बरसात के मौसम में जिला कुल्लू के लोग मटमैला पानी पी रहे हैं, जिससे डायरिया फैलना शुरू हो गया है। हालांकि हर बार बरसात से पहले जिला प्रशासन संबंधित विभागों को अलर्ट करता है

हिमाचल में 228 उद्योग लगाने के लिए 27515 करोड़ के एमओयू

मुख्यमंत्री का दावा, इतिहास में पहली बार आए इतने निवेशक

शिमला –हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए जयराम सरकार के प्रयासों के तहत अब तक 27515 करोड़ रुपए के 228 उद्योगों के लिए एमओयू हो चुके हैं। सरकार इस निवेश को धरातल पर उतारने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अफसरशाही को साफ कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निवेशकों को राहत देने के लिए बनाए गए हिम प्रगति पोर्टल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को निवेश के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा की।

ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर बनाए भूतपूर्व सैनिक निगम के सीएमडी
शिमला –कारगिल विजय दिवस पर हिमाचल सरकार ने ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर को बड़ा सम्मान दिया है। विजय दिवस के मौके पर सरकार ने भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम का पुनर्गठन किया है और इसकी कमान खुशहाल सिंह ठाकुर को सौंपी गई है। वह भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक होंगे। वह मंडी जिला की ऑट तहसील के नगवाईं गांव के रहने वाले हैं और सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्तमान में वह फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी हैं।

बिलासपुर में शहीदों की शौर्य गाथा

कारगिल विजय दिवस पर वनमंत्री ने नवाजीं वीर नारियां

बिलासपुर —कारगिल विजय दिवस देश के लिए एक महत्त्वपूर्ण दिवस है। यह दिन उन वीर शहीद जवानों की याद और सम्मान के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। यह बात शुक्रवार को वन, परिवहन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।

बांड मनी नहीं, तो परीक्षा भी नहीं

डाक्टरों को फरमान, नई पीजी पॉलिसी में 40 लाख है बांड राशि

शिमला —प्रदेश सरकार ने मेडिकल कालेजों में पीजी और सुपर स्पेशियलिटी करने वाले डाक्टरों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। हिमाचल के मेडिकल कालेजों से पोस्ट ग्रेजुएशन और सुपर स्पेशियलिटी करने वाले डाक्टरों को एडमिशन के 15 दिनों के भीतर अपना बांड मनी भरना होगा। यदि कोई डाक्टर बांड मनी नहीं भरता है तो मेडिकल कालेज प्रबंधन उन्हें वार्षिक परीक्षाओं में नहीं बैठने देगा। इसके अलावा पीजी डाक्टरों को मिलने वाले स्टाईपंड और सैलरी को रोक दिया जाएगा। नई पीजी पॉलिसी के तहत 40 लाख रुपए बांड मनी की शर्त रखी गई है

प्रदेश में पहली अगस्त तक बारिश

विभाग का पूर्वानुमान, 30 को भारी बारिश की संभावना

शिमला —हिमाचल प्रदेश में पहली अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 30 जुलाई व पहली अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में अगस्त माह के पहले सप्ताह के दौरान मौसम कडे़ तेवर दिखा सकता है। राज्य में शुक्रवार को भी मौसम खराब बना रहा।

एक दिन की बारिश में पौने चार करोड़ बहे

हमीरपुर—जिला में हुई एक दिन की भारी बारिश में लोक निर्माण विभाग को पौने चार करोड़ का नुकसान हुआ है। हमीरपुर, टौणीदेवी व बड़सर डिवीजन में विभाग की सड़कें डैमेज हुई हैं। कहीं डंगे गिर गए तो कहीं सड़क धंस गई।

कर्नाटक में चौथी बार येदियुरप्पा राज

25वें सीएम के रूप में ली शपथ, सोमवार को विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत

बंगलूर -कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं। मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के दो दिन बाद ही राज्यपाल वजुभाई ने शुक्रवार को येदियुरप्पा को कर्नाटक के 25वें सीएम के रूप में शपथ दिलाई। फिलहाल सिर्फ येदियुरप्पा ने ही शपथ ली है। अन्य किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सलाह मशविरा करने के बाद कैबिनेट के सदस्यों पर फैसला करेंगे। सरकार बनाने के बाद उन्हें 31 जुलाई तक सदन में बहुमत साबित करना होगा। सदन में बहुमत साबित करने के बाद ही वह मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।

मोदी सरकार 2.0 ने जारी किया 50 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अब तक हम 100 दिनों की अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट रखते थे, लेकिन पीएम मोदी ने 50 दिनों में ही अपनी सरकार के कामों की जानकारी देने का फैसला लिया है। उन्होंने मोदी सरकार को किसान, मजदूर और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए समर्पित बताया।

पीएम मोदी अपने ही बयान पर ट्रोल

कहा, 1977 में पूर्व पीएम चंद्रशेखर से एयरपोर्ट पर मिले..और वायरल

नई दिल्ली -सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ट्रोल किया जाता है। बड़ी सी बड़ी हस्तियां अपने बयान को लेकर ट्रोल किए जाते हैं। अब पीएम मोदी भी इसके शिकार हो गए हैं। अपने अटपटे बयान की वजह से पीएम मोदी अब यूजर्स के सवालों के घेरे में आ गए हैं। दरअसल, शुक्रवार को पीएम मोदी पूर्व चंद्रशेखर आजाद पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने ऐसा बयान दिया कि जिससे सोशल मीडिया पर जनता कन्फ्यूज हो गई है और उन पर ट्रोल कर रही है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि वह 1977 में पूर्व पीएम चंद्रशेखर से दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले थे। वह भैरों सिंह शेखावत के साथ सफर कर रहे थे। दोनों नेताओं की विचारधाराएं बिलकुल विपरीत थी, इसके बावजूद दोनों में घनिष्ठ मित्रता थी। उनके इस बयान को यूजर्स पिछले बयान से मिलाकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि लेकिन आप तो 1977 में चाय बेच रहे थे न?’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि जन्म 1950 में, घर छोड़ा 1969 में और आठ साल बाद 1977 में आप विमान चढ़ गए थे। यह फकीरी है…।

मॉब लिंचिंग पर बुद्धिजीवियों-हस्तियों में जंग

49 के जवाब में 61 सेलिब्रिटीज ने प्रधानमंत्री के पक्ष में लिखा खुला पत्र, सरकार खामोश

नई दिल्ली –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न क्षेत्रों की 49 हस्तियों की ओर से मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए लिखे गए पत्र के जवाब में अब 61 सेलिब्रिटीज ने खुला पत्र जारी किया है। देश में मॉब लिंचिंग और ‘जय श्री राम’ के नारे की आड़ में हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए पिछले दिनों 49 बुद्धिजीवियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर सरकार ने अब तक मुंह नहीं खोला है, लेकिन शुक्रवार को 62 मशहूर हस्तियों ने उस पत्र के जवाब में खुला खत लिखा है। पत्र का विरोध करने वालों में कंगना रनौत, प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर और विवेक ओबरॉय आादि शामिल हैं। इनका कहना है कि कुछ लोग चुनिंदा तरीके से सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हैं।

जजों के पद ही नहीं भर पा रहे, डाक्टरों के लिए कैसे बोलें ?

नई दिल्ली -उच्चतम न्यायालय ने बिहार में ‘चमकी बुखार’ से बच्चों की होने वाली मौतों की पृष्ठभूमि में चिकित्सकों के खाली पदों को भरे जाने संबंधी जनहित याचिकाएं शुक्रवार को यह कहते हुए खारिज कर दीं कि वह पानी से लेकर रोशनी तक, किस-किस चीज की कमी पर दिशानिर्देश जारी करेगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि न्यायाधीशों, चिकित्सकों, मंत्रियों, राज्यसभा सदस्यों के अलावा पानी और सूर्य की रोशनी की भी कमी है, तो वह किस-किस चीज की कमी पूरा करने के लिए निर्देश देगी। न्यायालय की असहाय टिप्पणी उस वक्त आई, जब याचिकाकर्ताओं में से एक के वकील ने दलील दी कि बिहार में 57 प्रतिशत चिकित्सकों की कमी है। वकील मनोहर प्रताप ने बिहार में चिकित्सकों और नर्सों के बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाने का न्यायालय से आग्रह किया। न्यायमूर्ति गोगोई ने श्री प्रताप को कहा कि बिहार में चिकित्सकों की कमी है, फिर क्या किया जाना चाहिए? क्या हमें रिक्तियां भरनी शुरू कर देनी चाहिए? आप क्या सलाह देना चाहते हैं? मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम न्यायाधीशों के रिक्त पदों को भरने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हम ही जानते है कि हमें कितनी सफलता मिली है। हम चिकित्सकों के मामले में ऐसा नहीं कर सकते।

अमरीका में मृत्युदंड बहाल

वाशिंगटन -एक बड़े फैसले में ट्रंप प्रशासन ने तकरीबन दो दशक के अंतराल के बाद मौत की सजा को बहाल करने की घोषणा की। साथ ही हत्या के दोषी ठहराए गए पांच लोगों को मौत की सजा दिए जाने की तारीख भी तय की।

भारत कर रहा फांसी खत्म करने का विचार

नई दिल्ली -केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि देश में फांसी की समाप्त करने पर कई स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है, लेकिन वर्तमान माहौल में इसे समाप्त करना सही नहीं होगा और उचित समय पर इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है

तुलसी गबार्ड ने गूगल को दिया 50 मिलियन डॉलर का नोटिस, कैंपेन में पक्षपात का आरोप

वॉशिंगटन – अमेरिका की डेमोक्रैटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गबार्ड ने गूगल पर 50 मिलियन डॉलर का मुकदमा किया है। तुलसी का आरोप है कि 2020 के उनके चुनाव प्रचार के साथ टेक कंपनी गूगल ने भेदभाव किया

चांद के और करीब पहुंचा चंद्रयान-2

चेन्नई – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को चंद्रयान-2 की कक्षा दूसरी बार सफलतापूर्वक बदली। इसरो ने बताया कि देर रात 1.08 बजे चंद्रयान-2 को पृथ्वी की ऊपरी कक्षा में पहुंचाया गया। इससे पहले 24 जुलाई को दोपहर 2.52 बजे पहली बार यान की कक्षा बदली गई थी। इसरो के मुताबिक, चंद्रयान-2 का प्रोपल्सन सिस्टम करीब 883 सेकंड के लिए चालू किया गया। इस दौरान यान कक्षा बदलकर पृथ्वी से 54829 किमी. ऊपर स्थित कक्षा में पहुंच गया। अगले 10 दिनों में चंद्रयान-2 की कक्षा तीन बार और बदली जाएगी।

ईरान ने जब्त जहाजों से नौ भारतीय बंधक छोड़े

तेहरान। ईरान ने ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो जब्त जहाजों से हिरासत में लिए गए 30 में से नौ भारतीयों को रिहा कर दिया है। हालांकि अब भी कुल 21 भारतीय ईरान में ही बंदी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

समोसा विवाद पर क्या बोले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू? जानें

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बस कहां पहुंची, एक क्लिक से मिल जाएगी पूरी जानकारी

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे हिमाचल के 52 स्कूलों के शिक्षक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और शिमला में छाया कोहरा

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...