मटेरियल की गुणवत्ता को लेकर कॉलेज प्रबंधन कई बार उठा चुका है सवाल
14/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
ख़बर-मंडी डैस्क कार्यालय
ऐसा नहीं कि लाखों के इस काम मे गुणवत्ता को लेकर किसी ने नहीं टोका, बल्कि कॉलेज प्रबंधन ने नवम्बर 2018 को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को पत्र लिखकर स्पष्ट किया था कि कॉलेज मैदान का काम तय मानकों के अनुसार नहीं लग रहा,गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की मिलावट पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए गए थे। जबकि ब्रेस्ट वॉल लगाने के लिए भी ग्राउंड की ज्यादा जगह इस्तेमाल कर इसकी चौड़ाई को कम करने को लेकर आपत्ति जताई गई थी। साथ ही किसी अधिकारी को कम की निगरानी करने को कहा था लेकिन कुछ न होता देख दिसम्बर 2018 में फिर से पत्र लिखा गया था
कॉलेज में नहीं हो पाए कई राज्यस्तरीय समारोह एवं प्रतियोगिताएं
4 सालों से खेल मैदान का काम अधूरा होने के कारण कॉलेज में रोवर्स एन्ड रेंजर्स का मेगा कैम्प नहीं हो सका, युथ फेस्टिवल के लिए प्रयास नहीं किये जा सके, एथलेटिक्स मीट नहीं हो सकी,वार्षिक पारितोषिक वितरण को रोके रखा और मार्च 2019 में एक बार फिर से पत्र लिखकर मिट्टी हटाने का आग्रह किया गया था,ताकि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जा सके। लेकिन किसी के कानों ओर जूं तक नहीं रेंगी और यह कार्यक्रम आज भी मिट्टी हटने के इंतजार में रोके रखा गया है
सहायक अभियंता रोक चुके हैं काम भी
हालांकि काम के गुणवत्ता और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण एक बार सहायक अभियंता ने काम रुकवा दिया था और सामग्री बदलने के आदेश भी दिए थे। लेकिन सचेत उसके बाद फिर से हल्की से सुधार कर काम को अंजाम दे दिया गया है। जिस पर सचेत संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले की संस्था की मासिक बैठक में प्रमुखता से रखा जाएगा और उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी