Date:

कॉलेज के खेल मैदान के डंगे के निर्माण में सचेत संस्था ने लगाया धांधली का आरोप

14/07/2019

आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
22 लाख के डंगे को खुरचने मात्र से झड़ता है सीमेंट की जगह रेत सरकार से उठाई जांच की मांग आनी में सामाजिक सुधार और आरटीआई पर काम कर रही सचेत संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान ने आनी के हरिपुर स्थित डिग्री कॉलेज में पिछले 4 सालों से निर्माणाधीन खेल मैदान को तैयार करने में लेटलतीफी बरतने और खेल मैदान की ब्रेस्ट वॉल के निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। साथ ही निर्माण कार्य के दौरान निकली मिट्टी को ना हटाने आदि को लेकर भी संस्था के अध्यक्ष ने कई सवाल खड़े किए हैं
2015 में कॉलेज प्रबंधन ने 22 लाख रुपये किये हैं जारी
सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर डोला सिंह चौहान का कहना है कि रूसा की ग्रांट से बनने वाले इस खेल मैदान के 22 लाख रुपयों की राशी 4 साल पहले 2015 में 17 लाख और 5 लाख रुपयों की दो किश्तों में जारी की जा चूकी थी। जबकि खेल मैदान के करीब 100 फिट लम्बे और करीब 15 से 20 ऊंचे इस ब्रैस्ट वॉल में अधिकांश जगह रेत की जगह खड्ड की मिट्टी का इस्तेमाल हुआ है, जबकि सीमेंट की मात्रा भी तय मानकों से कहीं कम है,जिसके कारण पूरी दीवार भुरभुरी सी है।जिसका अंदाजा दीवार को खुरचने से ही लग जाता है। जबकि इस महत्वपूर्ण डंगे को सीधा न लगाकर टेढ़ा मेढा लगाने का भी आरोप है । उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ब्रेस्ट वॉल लगाए कई माह हो चुके हैं, लेकिन सैंकड़ों क्यूबिक फ़ीट मिट्टी का ढेर खेल मैदान में ही पड़ा है। जिसे बार बार आग्रह करने पर भी नहीं हटाया जा रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related