गोविन्द सिंह ठाकुर ने की राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भेंट

Date:

हिमाचल प्रदेश वन एवं परिवहन  वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से गत सायं राजभवन में मुलाकात कर प्रदेश के वन एवं परिवहन विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर राज्यपाल ने वनों के सम्वर्धन एवं संरक्षण के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश के जंगलों में अधिकतर फलदार पौधे रोपे जाए जिससे वन्य प्राणियों को वनों के भीतर ही भोजन प्राप्त हो तथा किसानों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस प्रकार के फलों की प्रजातियों को चिन्हित करें, जो केवल वन्य-जीवों के उपभोग के लिए उपयुक्त हो। राज्यपाल ने प्रदेश के वृक्षारोपण तथा सड़क सुरक्षा अभियान के लिए अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही, जिसके लिए वो आगामी कार्यक्रमों में भाग भी लेंगे। राज्यपाल ने गत दिनों हुए सड़क हादसों पर भी अपनी चिन्ता व्यक्त की जिस पर परिवहन मन्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछली कैबिनेट बैठक में सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए परिवहन निदेशालय के भीतर रोड सेफ्टी लीड एजेंसी के गठन की मंजूरी प्रदान की है, जिसमें पुलिस, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे तथा प्रदेश में बड़े पैमाने पर जन जागरण अभियान चलाए जाने की रुपरेखा तैयार कर दी गई है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रतिदिन 100 के करीब अतिरिक्त बसों की सेवाएं प्रदान की जा रही है।वन मन्त्री ने राज्यपाल को आगामी वर्षा ऋतु में वन विभाग के वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि गत वर्ष वन विभाग द्वारा प्रदेश में तीन दिनों तक चलाए गये वृक्षारोपण अभियान के दौरान लोगों की सहायता से करीब 17 लाख पौधे रोपे गये थे, जबकि इस वर्ष यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा इस वर्ष सामुदायिक सहयोग से वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा इनकी देखभाल एवं संरक्षण के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश वन विभाग के प्रमुख डॉ. अजय शर्मा ने जानकारी दी कि विभाग का प्रयास है कि वृक्षारोपण के दौरान पचास प्रतिशत तक फलदार पौधे रोपे जाएंगे तथा किसानों को निजी भूमि पर रोपित करने के लिए चन्दन के पौधे भी प्रदान किये जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...