आवाज जनादेश/ आनी/चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
एकल अभियान भाग रामपुर के अंतर्गत अंचल आनी के संच दलाश तथा नित्थर के वार्षिक अभ्यास वर्ग दलाश के रमोही में सम्पन्न हुआ।अभ्यास वर्ग का शुभारंभ समाजसेवी मान सिंह ने किया था।जबकि समापन अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल ने किया।उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को ऐसे संगठनों की हर गांव में आवश्यकता है।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपने बच्चों को बुरी आदतों से दूर रहने और उन्हें शिक्षा,खेल समेत अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील है,इस वर्ग में दलाश और नित्थर संचों के साठ आचार्यों ने प्रशिक्षण लिया।इसमें शारीरिक ,मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न सत्रों का आयोजन हुआ।सत्रों में विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने भी अपने विभाग से जुड़ी नई नई जानकारियां दी। इस अवसर पर अंचल प्रशिक्षण प्रमुख हंसा,अंचल गतिविधि प्रमुख राम लाल,अंचल सत्संग साधक रविन्द्र शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com