पूजा मंडयाल / ब्यूरो मंडी
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
प्रदेश के शिक्षा मंत्री रहे शिव कुमार उपमन्यु के निधन के साथ जन सेवा से जुड़ी राजनीति के एक युग का अवसान हो गया।90 वर्षीय शिव कुमार उपमन्यु पिछले कुछ समय से वृद्धावस्था से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे।उन्होंने गुरुवार रात कांगड़ा के निजी अस्पताल में अन्तिम सांस ली।चंबा जिला के भटियात से ताल्लुक रखने वाले शिव कुमार उपमन्यु 1954 से 1958 और1961 से1963 तक मंडी में जिला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर सेवारत रहे मंडी ज़िला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिव कुमार उपमन्यु के निधन पर गहरा दुख जताकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.Com
shilmadesk@gmail.com