Date:

घुमारवीं के दधोल में रोगी कल्याण समिति की बैठक अबनित शर्मा की अध्यक्षता में हुई

12-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
घुमारवीं
रजु जम्वाल
स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल में रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अबनीत शर्मा की अध्यक्षता में की गई । बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अबनीत शर्मा ने रोगी कल्याण समिति दधोल में समिति से वर्ष 2018 -019 में करवाए गए कार्यो में कुल खर्चा 90588 रुपये हुआ। तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल की जरूरतों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।डॉ शर्मा ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के पास 2018 -019 में 430621 रुपये थे जिसमें से 90588 रुपये अस्पताल की सुबिधा की रख रखाव के लिए खर्च किया गया डॉ शर्मा ने बताया कि अब समिति के पास 350000 रुपये है। खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अबनीत शर्मा ने बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल के लिए रोगी कल्याण समिति में वर्ष 2019- 20 में छोटी मोटी मुरम्मत व कार्यो के लिए 350000 रुपये खर्च करने का प्रस्ताव पास किया तथा रोगियों को बैठने के लिए बैंच, रोगियों को पानी पीने के लिए वाटर कूलर, आपातकालीन दवाइयां, फर्नीचर खरीदने , डेंटल मटेरियल एंड इक्विप्मेंट लेने का प्रस्ताव पारित किया ।इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल ने स्वास्थ्य विभाग में चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों जिसमे आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर योजना, मुफ्त प्रसव ,दूषित जल से होने वाली बीमारियों, व डेंगू की बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल, प्रधान ग्राम पंचायत कुह मुझवार जगदीश कुमार, उप प्रधान धर्म सिंह, वार्ड सदस्य दलवीर सिंह , जिला प्रबधक राज कुमार , अकाउंटेंट अरविंद शर्मा, दंत चिकित्सक डॉ सपना पठानिया, फार्मासिस्ट अतुल नड्डा ,ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर, उपप्रधान राजेश कुमार, पूर्व प्रधान जगीर सिंह , स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विद्या सागर उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related