पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगो को हुई परेशानी
12/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
नेरचौक
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
रत्ती के एक कस्बे में छह दिनों से नहीं आ रही पानी की आपुर्ति…………………….
IPH विभाग ने मोटर खराब होने का दिया हवाला ……………………….
वार्ड की जनता अपनी समस्या को लेकर पहुंची स्थानीय पार्षद के पास।जुलाई महीने की प्रचंड गर्मी में अगर पानी न मिले तो सोचिए क्या हाल होगा।यही हाल है नगर परिषद नेर चौक के वार्ड-1,रत्ती में पिछले कुछ दिनों से मोटर खराब होने के कारण सिंचाई एव जनस्वास्थ्य विभाग की क्षेत्र को पानी की आपूर्ति नहीं उपलब्ध हो पा रही है एव रत्ती स्कूल से ट्रोह चौक के बीच पिछले छह दिनों से पानी नसीब नहीं हो रहा है और लोग पानी की इस समस्या से जूझ रहे हैं जिसमे नरेंद्र कुमार, कली राम,परमिंदर सिंह,रोशन लाल,बृज लाल, मिंटू, सुरेंद्र, केसरी चन्द,विनोद कुमार,बिमला देवी, रीना देवी,मनसा देवी,आदि सभी ने वार्ड के स्थानीय पार्षद रजनीश सोनी को लिखित में इस समस्या से अवगत करवाया और जब पार्षद ने IPH विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने ख़राब मोटर होने का हवाला दिया और कहा कि मोटर को रिपेयर के लिए भेजा गया है।रजनीश सोनी ने कहा कि IPH विभाग के अधिकारी असन्तुष्ट जवाब दे रहे है और यदि अगले दस दिन मोटर ठीक नहीं होगी तो क्या स्थानीय जनता को प्यासा रहना पड़ेगा।रजनीश सोनी ने IPH विभाग के अधिकरियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि शीघ्र अति शीघ्र कहीं से भी अन्य मोटर का विकल्प ढूंढ़िए और जनता को पानी उपलब्ध करवाए और इस समस्या को हल कीजिये अन्यथा विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करना पड़ेगा
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे👇🏻
www.awazjanadesh.in