बसों की समस्याओं को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा
12/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
घुमारवीं
रजु जम्वाल
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई घुमारवीं द्वारा छात्रों को आ रही बसों की की समस्या के संदर्भ में प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश सरकार होश में आओ,परिवहन मंत्री होश में आओ,के नारे लगाए गए इकाई अध्यक्ष तरुण ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बसों में ओवरलोडिंग बंद करना कोई समाधान नहीं है सरकार को रूटों पर नई बसें उतारनी चाहिए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इस नियम के लागू होने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है विद्यार्थी परिषद उप प्रधानाचार्य के माध्यम से परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर को तथा घुमारवीं अड्डा प्रमुख के माध्यम से माध्यम से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा।विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांग महाविद्यालय घुमारवीं के लिए स्पेशल बसें लगाई जाए जिसमे ढलोह-निहारी-से घुमारवीं (कलरी),बरठी से कलरी बस सेवा, लदरौर से घुमारवीं बस सेवा (डमैहर- लैहडी सरेल )रूटों पर नहीं बस सेवा लगाई जाए, महाविद्यालय में एचआरटीसी पास काउंटर खोला जाए।घुमारवीं इकाई सचिव रोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों तथा समाजिक हितों के लिए कार्य करने वाला संगठन है, उन्होंने बताया कि घुमारवी विधानसभा विधायक राजेंद्र गर्ग द्वारा एक वर्ष पूर्व महाविद्यालय के लिए स्पेशल बसे लगाने की घोषणा की गई थी परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने कहा यदि आगामी एक सप्ताह में मांगे पूरी ना की गई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते है👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com