खतरों से कम नही निगान शवाड़ सड़क मार्ग पर सफर
12/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क
समाजसेवी सीताराम कौशल ने उठाई सड़क को चौड़ा करने की मांग……………………………
लोक निर्माण उपमण्डल आनी के अंतर्गत वर्षों पहले बनी निगान से शवाड सड़क पर सफर खतरों भरा बना हुआ है।आनी के चवाई क्षेत्र के समाजसेवी एवं बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव सीताराम कौशल का कहना है कि निगान शवाड,रानाबाग सडक वर्ष 1970 में बन चुकी है,मगर बिडम्बना यह कि यह सड़क मार्ग अभी तक चौड़ा नहीं हो पा रहा है,जिससे सड़क मार्ग तंग होने से मार्ग में हर समय खतरे का अंदेशा बना हुआ है।जबकि इस मार्ग में पासिंग पॉइंट की भी कमी होने से वाहन चालकों को वेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समाज सेवी सीताराम कौशल का कहना है कि निगान शवाड सड़क मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों वाहनों की आवाजाही रहती है और यह सड़क मार्ग मुख्यमंत्री ठा. जयराम के गृह क्षेत्र को भी जोड़ती है।बाबजूद इसके सड़क अभी तक चौड़ी नहीं हो पाई है।सीताराम का कहना है कि शकेलड से आगे लगभग1किमी तक सड़क इतनी तंग व खतरनाक है कि यहां छोटी सी लापरवाही जानलेवा हो जाती है,जबकि सड़क मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से न तो पैराफिट लगे हैं और न ही क्रैश वैरियर।सीताराम कौशल ने लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि शवाड से रानाबाग सड़क को जल्द चौड़ा किया जाए और मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से पैराफिट व कैरियर लगाए जाएं।उधर इस बारे में लोक निर्माण उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता ई.केएल सुमन ने बताया कि निगान,शवाड सड़क मार्ग की दशा को सुधारने के लिए प्राकलन स्वीकृत हो चुका है,जिसके तहत सड़क मार्ग में आवश्यकतानुसार डंगे,कटिंग आदि कार्य किये जायेंगे और पैराफिट तथा क्रैश वैरियर भी लगवाए जाएंगे।एसडीओ ने बताया कि इस कार्य को जल्द शुरू करने के लिये विभाग द्वारा जल्द टेंडर लगवाए जाएंगे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in