स्कूल चले हम,पर रास्ता खराब हैं
12/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
सरकारी एंव निजि स्कूलों में सैकडो छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते है ग्रांम पंचायत बखनाऔं के ठोगी,शमेशा जाडीदेउरी गांव से हर दिन स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे व आम जनता जाडीदेउरी से कियार कालोनी और स्कूल जाने वाले पैदल रास्ते से आते व जाते हैं।गावं की जतना एंव अभिभावकों ने ग्रांम पंचायत प्रधान बखनाऔं से इस स्कूल जाने वाले पैदल रास्ते को ठीक करने एंव जहां पर डंगा गिरा हुआ है इसे सुरक्षित करने के लिए जाडीदेउरी से आनी मुख्यालय को आने वाले पैदल रास्ते को ठीक करने की मांग पिछले दो साल से की जा रही है।इस बार भी भारी बरसात शुरू हो चुकी है जाडीदेउरी से स्कूल व आनी आने वाला रास्ता जगह जगह टुट गया है जिसमेंं स्कूल जाने वाले छोटे बच्चो को जान क खतरा बन गया है।गांव शमेशा की जनता ने इस बारे प्रशासन आनी को इस आम रास्ते की दशा सुधारने की मांग बारे उचित कार्यवाही की मांग की गई है।आने वाले बरसात में स्कूल जाने वाले बच्चे गिर कर चोटिल भी हो सकते है।रास्ता अधिक क्षतिग्रस्त हो गया है।इस रास्ते को दो सालों से ठीक नंही करने पर गांववासीयों में रोष पनप गया है
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com