आवाज जनादेश /कुल्लू /विनोद महंत
राजकीय प्राथमिक शिक्षक सन्ध कुल्लू का जनरल हाउस रविवार को बदाह में हुआ जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ नई कार्यकारिणी का चयन किया गया चुनाव में प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सोलन के अध्यक्ष रजनीश कौशिक ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। बैठक में सर्वसहमति से इंद्र सिंह ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंज लाल ठाकुर, महासचिव बिहारी लाल परमार, कोषाध्यक्ष प्रेम महंत, महालेखाकार पवन कुमार,मुख्य सलाहकार तिलकराज, संयुक्त सचिव रविंद सिंह ठाकुर,उप प्रधान भारस्कर चंद को चुना गया जबकि महिला विंग प्रधान दीपिका शर्मा को बनाया गया इससे पहले वर्ष 2015-2019 तक संघ के आय व्यय का विवरण पेश किया गया संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने अपने इस्तीफे की पेशकश की इसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया आरंभ हुई प्रधान पद के लिए इंद्र सिंह ठाकुर का नाम मनोनित हुआ लेकिन विपक्ष कोई भी सदस्य न होने से वह सर्वसहमति से अध्यक्ष चुने गए इसी तरह अन्य सदस्य भी निर्विरोध ही चुने गए संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि शिक्षकों से जुड़़े मसलों को प्रमुखता के साथ सरकार के समक्ष रखा जाएगा इस दौरान राज्य महासचिव रंजीत गुलेरिया, कोषाध्यक्ष कृष्णपाल, महासचिव सोलन जगदीश चंद,गुरमेल सिंह, कमल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे