पिता मलिक कुमार हिमाचल पथ परिवहन निगम में है बस चालक………….
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का ! इन पंक्तियों को सही साबित किया है अजय चौहान ने………….……….….
आनी/चमन शर्मा
आवाज जनादेश/ अजय चौहान का चयन बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी(एमबीबीएस)कोर्स के लिए हुआ है ग्रामीण क्षेत्र में एमबीबीएस में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है अजय चौहान बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहता था उन्होंने डॉक्टर बनने के लिए शिक्षा क्षेत्र में प्रयास किए अब आईजीएमसी शिमला में अजय अपना कोर्स पूरा करके अपना व अपने माता-पिता का सपना पूरा करेगा अजय चौहान ने अपनी जमा दो तक कि पढ़ाई आनी मुख्यालय स्तिथ हिमालयन सीनियर मॉडल स्कूल से की पिता मलिक कुमार ने बताया कि डॉक्टर बनने के लिए अजय में जुनून था इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है अजय के पिता हिमाचल पथ परिवहन निगम में बस चालक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं जबकि माता लता देवी एक गृहणी है अजय ने परीक्षा में 555 अंक हासिल करके यह गौरव प्राप्त किया है अजय चौहान उमण्डल आनी की दूर-दराज़ की ग्राम पंचायत कराड़ के शोधा गांव के निवासी है विद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर ने कहा कि अजय बचपन से ही मेहनती छात्र रहा है बताते चलें इस ग्राम पंचायत से हर वर्ष कोई न कोई एमबीबीएस में चयनित होता है अजय ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता समेत गुरुजनों को दिया है उन्होंने अपनी सफ़लता का विशेष श्रेय राजकीय उत्कृष्ठ विद्यालय जमा दो कोठी के शिक्षक पोविंद्र चौहान के मार्गदर्शन को दिया है अजय चौहान ने बताया कि उनकी सफ़लता के पीछे पोविंद्र चौहान का मुख्य योगदान रहा है अजय की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है क्षेत्रवासियों ने अजय के उज्जवल भविष्य की कामना की है
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करेwww.awaz janadesh.in