चार दिन बाद जिंदा कुँऐ से बाहर निकली खून से लतपथ युवती
07-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
उतर प्रदेश
इलियास खान
ब्यूरो उत्तर प्रदेश
खबर मंडी डैक्स कार्यालय
गर्दन पर तेज़ धार हथियार से वार………..
खून से लतपथ चार दिन कुँए में पड़ी रही……………..
जाको राखे साइयाँ मार सके न कोए कहते है मारने वाले से बड़ा होता है बचाने वाला एक युवती को उसी के गांव के दो लोगो ने धार दार हतियार से प्रहार करने के बाद युवती को कुँवे में फेंक फ़िया और घटना स्थल से फरार हो गए। युवती चार दिन उसी कुवे में जिंदगी और मौत की जंग लड़ती रही आखिर कार मौत ने उसके हार कर घुटने टेक दिए और जिंदगी जीत गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाकर भर्ती कराया जहाँ हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया । उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव निवासी लवकुश के प्रेम सम्बन्ध पीड़िता से थे। लवकुश और चुन्ना आपस दोनो दोस्त है। अभी हाल ही में लवकुश की शादी हो गई है जब कि लवकुश बराबर पीड़िता से मिलता जुलता था। आरोपी लवकुश को लगा कि पीड़िता उसकी शादी में रोड़ा न बन जाय आरोपी ने योजना बद्ध तरीके से पीड़िता को रास्ते से हटाने की ठान लिया और अपने दोस्त चुन्ना के साथ मिलकर पीड़िता के ऊपर धार दार हतियार से गर्दन में वार करने के बाद एक सूखे कुएं में फेक कर फरार हो गए। उस सूखे कुवे में पीड़िता मौत और जिंदगी से चार दिनों तक जूझती रही ।आखिर कार ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को कुँवे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।वही उपचार के दौरान पीड़िता की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कसर दिया । वही पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया की चार दिन पूर्व एक युवती को कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर गाँव में लवकुश ने अपने दोस्त चुन्ना के साथ मिलकर उसका गला रेत कर एक सूखे कुँवे में डाल दिया था जिसकी सुचना ग्रामीणों ने पुलिस दिया युवती को कुँवे से बाहर निकाल कर युवती को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया वही आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस लगी हुई है ।