लडभड़ोल जनमंच में आए 326 मामले
07/07/2019
आवाज जनादेश
साहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
सिंचाई एवं जनस्वाथ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को जोगिन्दर नगर के लडभड़ोल में हुए जनमंच कार्यक्रम में जनमंच पूर्व अवधि और जनमंच दिवस पर विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 326 मामले प्राप्त हुए इनमें से 81 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया है शेष मामले मांगों से जुड़े थे जिनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि प्री जनमंच के दौरान 46 मामले प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न विभागों से जुड़ी 9 समस्याएं और 37 मांगें थीं इसके अलावा जनमंच दिवस पर कुल 280आवेदन प्राप्त हुए।वहीं जनमंच दिवस पर हिमकेयर के 5 कार्ड और आयुष्मान भारत योजना के तहत 3 कार्ड बनाए गए एक विवाह प्रमाण पत्र,8 ड्राइविंग लाइसेंस,15 विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र,शपथ पत्र,6 म्यूटेशन मामले,7 पेंशन फार्म भरे गए इस मौके पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना में 50 एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए और 6 राशन कार्ड बनाए गए इस मौके स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 117 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 67 दिव्यांगों की जांच की गई इसके अलावा आयुर्वेद विभाग ने शिविर लगा कर 81 लोगों की स्वास्थ्य जांच की कार्यक्रम में विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा,स्थानीय विधायक प्रकाश राणा,उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर,अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु,एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मेहरा सहित सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारी पंचायती राज संस्थानों के जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संबंधित पंचायतों के लोग उपस्थित थे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻www.awazjanadesh.in