बेडमिंटन और खो खो में भी किया बेहतर प्रदर्शन……………
आनी /चमन शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशी में अंडर-14 छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।विद्यालय के मुख्याध्यापक संजीव ने टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया। एसपी कुल्लू ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को नशे जैसे जहर से दूर रहने व पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापक वर्ग व अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों पर ज्यादा से ज्यादा समय व ध्यान दें।छात्र वर्ग वालीबाल में आनी खंड प्रथम स्थान और बंजार खंड दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो में खंड कुल्लू-1प्रथम और बंजार खंड द्वितीय स्थान पर रहा।बैडमिंटन में कुल्लू- 1प्रथम स्थान पर और कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में कबड्डी में बंजार खंड प्रथम और कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहा।वालीबाल में नग्गर खंड प्रथम और बंजार खंड द्वितीय स्थान पर रहा।खो-खो में कुल्लू-1प्रथम और आनी खंड द्वितीय स्थान पर रहा।बैडमिंटन में कुल्लू-दो खंड प्रथम व आनी द्वितीय स्थान पर रहा।कुल्लू खंड-1को आल राउंड बेस्ट खिताब से नवाजा गया विवेकानंद पब्लिक स्कूल चवाई के मुख्याध्यापक संजय शर्मा ने लगातार जिला स्तर पर बेडमिंटन में विद्यालय द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी