आवाज जनादेश /आनी
विधायक किशोरी लाल साग़र ने मुख्य अतिथि बतौर की शिरकत……………..
कुंगश के ऐतिहासिक बीस आषाढ़ मेले का शनिवार को विधिवत समापन हो गया है समापन अवसर पर कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डेय ने आना था लेकिन किन्नौर के पुह के पास भारी भूस्खलन के चलते सड़क अवरुद्ध हो गई जिसके बाद वो मेले में नहीं आ पाए और उनके बदले क्षेत्रीय ने ही मेले का समापन किया उन्होंने तीन दिवसीय मेले के सफलता पूर्वक समापन की मेला कमेटी को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें मंत्री रामलाल मार्कण्डेय की तरफ से आश्वासन मिला है कि आनी में मिट्टी जांच केंद्र जल्द स्थापित किया जाएगा जिससे किसानों व बागवानों को लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि कुंगश मेले का स्तर बहुत ऊपर उठ चुका है जिसे जल्द जिला स्तरीय बनाया जाएगा इस दौरान क्षेत्र के करीब 30 महिला मंडलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहावाही लूटी वहीं रस्साकशी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया मेले का स्थानीय लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और दूरदराज से आए व्यापारी वर्ग ने भी अपना खूब कारोबार चमकाया इस अवसर पर एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर , वरिष्ठ भाजपा गंगा राम चन्देल, भाजपा महामंत्री दूनी चंद ठाकुर, मेला कमेटी अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर,उपप्रधान हरिकृष्ण ठाकुर , हरीश शर्मा,संदीप चौहान,वेद ठाकुर,प्रदीप ठाकुर,राकेश,योगेश चौहान,अशोक,राजेश,प्रधान रामधन,प्रधान ज्ञान ठाकुर,अनिल ठाकुर,तेजस्वी ठाकुर,महेंद्र नेगी, हिम्मत कुमार,मोटी राम, यशपाल,बंसी लाल,जीवा नंद, थाना प्रभारी सीआर चौधरी, एसडीओ लोनिवि केएल सुमन, जेई रुद्रमनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें www.awazjanadesh.in