आवाज जनादेश /आनी/चमन शर्मा
हेयर कट सेलून में चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात नकदी व अन्य कीमती सामान पर चोरों ने फेरा हाथ।महजआठ घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला………………..
आनी कस्बे में स्थित पुराना बाजार में ओल्ड बस स्टैंड पर स्थित एक हेयर कट सैलून में मध्य रात्रि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया चोरों ने पार्लर का शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया वह पार्लर में रखें कीमती सामान नकदी,एलईडी टीवी,काम करने के औजार सहित अन्य सामान ले उड़े प्रातःजब काम करने कारीगर आए तो वह शटर का ताला टूटा हुआ देख कर दंग रह गए उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आनी पुलिस थाना को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कि वह CCTV की फुटेज को खंगालने में जुट गई वही आनी पुलिस ने मामले को महज 8 घंटे के अंदर सुलझाते हुए चोरी को अंजाम देने वालो को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है
डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वालो को सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पकड़ लिया गया है व कुछ सामान भी बरामद कर लिया गया है कानून की धारा457व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है व आरोपी को हिरासत में ले लिया ग है।
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करेंwww.awazjanadesh.in