.
ओट / मंडी /गुलाब महंत
व्यास के किन्नारे स्थित औट कस्बे में पेयजल संकट पैदा हो गया है।फोरलेन निर्माण कम्पनी एफकान द्वारा पेयजल स्त्रोत के कुछ दूरी पर ही वोरबैल लगा दिया जिसके पानी का उपयोग टनल निर्माण में किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कम्पनी के बोरबैल लगने से पेयजल स्त्रोत का जलस्तर घट गया जिस कारण जल संकट पैदा हो गया है।ग्राम पंचायत औट के उपप्रधान देवेन्द्र नाथ ने इस सम्बंध में बताया कि औट में पेयजल की स्कीम के लिए बोर कर उसमें मोटर के माध्यम से जिसकी सप्लाई करीब 25 घरों को है के नजदीक एफकान ने बोरबैल खोदा जिससे उनकी पेयजल सकीम प्रभावित हो गई तथा पानी का स्तर घटने से पेयजल संकट उत्पन हो गया जिस कारण ज्यादातर घरों तक पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है।स्थानीय पंचायत द्वारा इस सम्बंध में एफकान को प्रार्थना पत्र भी भेजा गया है तथा कम्पनी से अनुरोध किया है कि ग्रामीणों को कुछ समय के लिए कम्पनी अपने बोरवैल से पानी छोड दे ताकी इस गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत न हो। उधर एफकान कम्पनी के एजीएम बलजिन्द्र सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए कम्पनी प्रभावित घरों को जल्द की पेयजल उपलब्ध करवाएगी।