देवदन में मनाया गुलेरिया जयन्ती समारोह
06/07/2019
आवाज जनादेश
साहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर – मंडी डैस्क कार्यालय
भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभुतियों की जयन्तियों का नियमित रूप से आयोजन करता रहता है इसी कड़ी में जिला स्तरीय पं.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयन्ती समारोह का आयोजन देव सदन भवन में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में जिला कुल्लू से श्री सत्यपाल भटनागर,जयदेव विद्रोही,दोतराम पहाड़िया,प्रदीप कुमार,किशन श्रीमान,ईश्वरी दास,सुशीला,संदीप कुमार,कृष्णा देवी,भगवान प्रकाश,पुनीत पटियाल,इन्दू भारद्वाज,इन्द्रदेव शास्त्री,फिरासत खान आदि लगभग 20-25 कवियों विभिन्न विषयों पा कविताएं प्रस्तुत की मंच संचालन मुनीश शर्मा ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत जिला भाषा अधिकारी सुश्री विद्या शर्मा जी ने की उन्होंने कहा कि श्री चन्द्रधर शर्मा गुलेरी ने साहित्य की कोई भी विधा ऐसी नहीं छोड़ी जिस पर उनकी लेखनी का प्रयोग न हुआ हो निबन्ध लेखन,पत्रकारिता,दर्शन, इतिहास,भाषा शास्त्र,भाषा विज्ञान, लिपिशास्त्र,पूर्णतत्व ज्योतिष,कविता आदि विधाओं पर लेखनी चलाने वाले गुलेरी जी बहुभाषाविद तथा हिन्दी गद्य साहित्य के निर्माता थे हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गुलेरी जी हिमाचली थे और अपने नाम के आगे गुलेर जोड़कर इन्होंने हिमाचल को जगत प्रसिद्धि दी
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैंPooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करेwww.awazjanadesh.in