Date:

जनशिकायत के संपूर्ण निवारण के बाद ही दें आॅनलाइन रिपोर्ट — बरागटा

06-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर – मंडी डैक्स कार्यालय
कुल्लू में की जनमंच की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश………………..
कुल्लू, विनोद महंत हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक तथा जनमंच के राज्य समन्वयक नरेंद्र बरागटा ने आज यहां राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी ‘जनमंच’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनमंच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच की उपज है और एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसमें उन्हांेने आम लोगों के साथ सरकार के सीधे संवाद के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान करने का रास्ता निकाला है। बरागटा ने कहा कि जनमंच की जमीनी स्तर पर सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें जनमंच के दौरान आ रही हजारों शिकायतों का अनुश्रवण तथा इनके समाधान की गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने के लिए उन्हें जनमंच के लिए प्रदेश समन्वयक की जिम्मेवारी सौंपी है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वह जनमंच में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आ रही शिकायतों का बारीकी से अध्ययन कर इनके निपटारे की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रहे हैं। बरागटा ने कहा कि जनमंच में लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और बेझिझक अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निरंतर जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। अब प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव और जिला स्तर पर डीसी द्वारा जनमंच की नियमित समीक्षा करने की व्यवस्था भी की जा रही है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 131 स्थानों पर आयोजित किए गए जनमंचों में कुल 32,316 जनशिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 29,875 का निपटारा किया जा चुका है। जनमंच के माध्यम से सरकार की कुछ स्कीमों का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है, जिसके अंतर्गत अब तक 5446 परिवारों को बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। इस दौरान 5,15,358 डिजिटाइज्ड राशनकार्ड, 1,67,431 किसान क्रेडिट कार्ड और विभिन्न प्रकार के 34,878 प्रमाण-पत्र लोगों को मौके पर ही प्रदान किए गए। 45,589 परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनैक्शन दिए गए तथा 14,205 जनधन खाते खुलवाए गए। 40,681 महिलाओं का टीकाकरण और 6248 इंतकाल भी जनमंचों के दौरान ही किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2,10,773 मामलों और 26,179 अन्य मामलों की औपचारिकताएं भी मौके पर ही पूरी की गई। जनमंचों में लगाए गए चिकित्सा शिविरों में 50,675 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई कुल्लू जिला में अभी तक आयोजित 11 जनमंचों में जनशिकायतों के निवारण की विस्तृत रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए बरागटा ने कहा कि इस दिशा में जिला के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है। कुल्लू जिला ने इसमें एक आदर्श प्रस्तुत किया। इस माॅडल का अन्य जिलों में भी अनुसरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में 11 जनमंचों के दौरान कुल 1044 जनशिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 1030 का निपटारा कर दिया गया है तथा 14 शिकायतें अभी लंबित हैं।बैठक के दौरान बरागटा ने हर जनमंच की अलग-अलग रिपोर्ट तलब करके विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों से जनशिकायतों के निवारण पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए। बरागटा ने कहा कि जनशिकायतों का पूरी तरह निपटारा होने के बाद ही अधिकारी इसकी आॅनलाइन रिपोर्ट दें। जनमंच में मामला उठाने के बाद शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से दोबारा दफ्तरों के चक्कर काटने की नौबत नहीं आनी चाहिए। इस संबंध में विभागीय स्तर पर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्री-जनमंच गतिविधियों की चर्चा करते हुए बरागटा ने कहा कि अधिकारी न केवल जनमंच में आने वाली जनशिकायतों पर ही फोकस करें, बल्कि फील्ड में जाकर आम जनता की अन्य सभी समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। स्वच्छता और जल संरक्षण पर जोर दें अधिकारी बरागटा ने अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण पर विशेष जोर देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता और जल संरक्षण को लेकर बहुत ही संवेदनशील हैं और हर विभाग को प्रधानमंत्री के संदेश पर अमल करना चाहिए। बरागटा ने कहा कि जल संरक्षण के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अलावा वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और पंचायतीराज संस्थाओं को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला ने विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिला में पर्यटन उद्योग के विस्तार और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने नरेंद्र बरागटा का स्वागत किया तथा जनमंच को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक ज्ञान सागर नेगी, एडीएम अक्षय सूद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...