पानी बचाने के अभियान को जनांदोलन बनाए-नरेंद्र मोदी
04/07/2019
आवाज जनादेश
साहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाली
ब्यूरो मंडी
प्रधानमंत्री ने ग्रामीणस्तर पर जल की हर एक बूंद का संचयन करने का आह्वान किया है।पानी बचाने के अभियान को जनांदोलन बनाने को कहा है सामुहिक भागीदारी से वर्षा के जल का संग्रहण करके हमें उनके आह्वान को पूरा करना है।उन्होंने जल संग्रहण की आवश्यकता पर बल दिया तथा जल स्त्रोतों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया देने को कहा लोगों से अपील की वे परम्परागत जल स्त्रोतों की सफाई पर विशेष ध्यान दें और इनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें
घोषणाएं
सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिहरा के लिए पक्की सड़क बनाने को 10 लाख रुपये,महिला मंडल लगियाण के भवन के लिए 2 लाख रुपये और टिहरा के महिला मंडल भवन के लिए 1लाख रुपये देने की घोषणा की इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश महासचिव रजत ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष सुखराम राणा,पंचायत समित अध्यक्ष विनोद ठाकुर, मंडल महासचिव वीरेंद्र पठानिया, जिला परिषद सदस्य राज कुमार, कोट पंचायत के प्रधान यशपाल पठानिया,टिहरा के प्रधान सुरेन्द्र पठानिया, ग्रयोह के प्रधान रमेश ठाकुर,उपनिदेशक बागवानी ए.पी कपूर,अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच मुकेश हीरा,लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे.पी.नायक,क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते है👇🏻 Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे👇🏻 www.awazjanadesh.in