आनी /चमन शर्मा
कुंगश में आयोजित तीन दिवसीय बीस आषाढ़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में मशहूर लोक गायकों ने हिन्दी नगमे व लोकगीत गाकर समा बांधे रखा प्रदेश के स्टार लोक गायकों में शुमार इंद्रजीत ने बुधुआ मामा,हाडे मेरे मामुआ, लाली शाउणीये,ओ मीरा तेरे दीवाने,बालु शाही मेरे ढोलकु मामा सहित कई लोकगीत गाकर वाहावाही लूटी वहीं इससे पूर्व तान्त्रा ब्ब्याज ने यारा तेरी यारी को मैंने तॊ खुदा माना,पेऊके मत जांदी,कुल्लू मनाली लागा मेला,सवेरे वाली गाड़ी से चले जाएंगे आदि अनेक गीत गाकर धमाल मचाया,वहीं,एसी भारद्वाज ने धिन्गा धिन्गिये,देश शोभला हिमाचल हमारा,हमारे लाना दिल हो साहिबा आदि अनेक गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया इसके अलावा कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और एंकर संजय ठाकुर ने अपनी अदाओं को बिखेर कर समा बांधे रखा वहीं इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान उर्मिला ठाकुर,उपप्रधान हरिकृष्ण सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधि मुख्य अतिथि शरीक हुए इस दौरान विधायक किशोरी लाल साग़र,एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर,हरीश शर्मा,सत्येन्द्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैंPooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे www.awazjanadesh.in