पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत करीब साढ़े 9करोड़ रुपए की दो पेयजल योजनाएं लोगों को समर्पित कीं उन्होंने कांगो का गेहरा में करीब6करोड़ रुपये की कांडापतन-अवाहदेवी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया इससे क्षेत्र की 12 पंचायतों के 54 गांवों की लगभग साढ़े16हजार की आबादी लाभान्वित होगी इसके अलावा टिहरा में 3.17करोड़ रुपये की लागत की कांडापतन-टिहरा उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया।इस पेयजल योजना से क्षेत्र की 7 पंचायतों के 22 गांवों के लगभग 14000बाशिंदे लाभान्वित होंगे
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस मौके टिहरा और कांगो का गेहरा में आयोजित जनसभाओं में कहा प्रदेश सरकार सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश में कहीं भी पेयजल की दिक्कत न हो।हर घर तक पेयजल की सुविधा मिले विभाग के अधिकारियों को पेयजल से जुड़ी हर समस्या को प्राथमिकता पर निपटाने के निर्देश दिए गए हैं
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे www.awazjanadesh.in