कोटे के प्रस्ताव को लेकर दो पक्षो में झड़प,पुलिस का जवान हुआ घायल
04/07/2019
आवाज जनादेश
साहयोगी
आज तक केसरी
उत्तर प्रदेश
फतेहपुर
इलियास खान
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारी गांव में कोटे का चयन होना था।आज सुबह से ही सभी दावेदार अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे मौके की नजाकत को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतिज़ाम कर रखे थे कोटेदारी के लिए बबलू सोनकर और अरविंद सोनकर दोनों दावेदार थे दोनों के समर्थकों के बीच कोटेदारी को लेकर झड़प चल रही थी।पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए दोनों पक्षो को समझाने बुझाने में लग गयी तभी कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस के ऊपर पत्थर बाजी कर दिया जिसमे पुलिस के जवान जख्मी हो गए और पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूट गए मामला बढ़ता देख पुलिस ने अपने आला अधिकारियों इसकी सूचना दिया जिससे भारी पुलिस फोर्स पहुच गया।पुलिस की गम्भीरता के चलते स्थिति जल्दी नियंत्रण में आगई पूरे गांव में शांति का माहौल बन गया वही घायल पुलिस कर्मियों को स्थानी समुदाय केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया जहां डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लग गयी।वही सी ओ सिटी कपिल देव मिश्रा ने बताया कि हुसैन गंज थानां क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारी गांव में कोटे के चयन को लेकर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में पक्ष विपक्ष में प्रस्ताव को लेकर विवाद हुया जिसमे कुछ अराजकतत्व ने पथराव कर दिया जिसमें एक पुलिस का जवान घायल हो गया और गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया पहचान की जा रही हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तासर कर लिया जाएगा
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻 Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे👇🏻 www.awazjanadesh.in