आवाज जनादेश / पुजा मंडयाल ब्यूरो मंडी
खबर मंडी डैक्स कार्यालय हिमाचल कैरियर्स संस्थान, मंडी जो की सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जाना जाता है की तरफ से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज के लिए पुलिस लाइन्स मंडी में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में डा देवेन्द्र अरोरा , डा अदिति मल्होत्रा , डा विजय शर्मा ने अपना योगदान दिया.हिमाचल करियर्स के संस्थापक श्री धर्मेन्द्र राणा ने बताया की वो समय समय पर समाज की लिए कार्य करते रहते हैं . इस केंप का उद्देश्य इन फोर्सेज के रिटायर्ड लोगों के लिए किया गया क्योंकि इन्हें सरकार की तरफ से इलाज की सुविधाएं कम मिलती हैं. केंप में करीब 25000 मूल्य के दवाईयां मुफ्त दी गयीं | केंप में सी ए पी एफ की तरफ से रिटायर्ड डी आई जी आर के शर्मा एवं कमांडेंट बी एस सकलानी भी उपस्थित थे