MLA विनोद कुमार ने कहा कि लोगो की देवी देवताओं और गहरी आस्था है यहां देवी दवताओं के नाम पर मेले के आयोजन होते है
03/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
दो दिवसीय श्री देव मांहूनाग मेला चुनाहण(बल्हघाटी)के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि यहां के लोगों की देवी देवताओं में अटूट आस्था है इसलिए यहां वर्ष भर देवी-देवताओं के नाम पर मेले और उत्सव मनाए जाते हैं।इन मेलों में देव मिलन मुख्य आकर्षण होता है।विनोद कुमार ने कहा कि इस अवसर पर विकास की चर्चा करते हुए कहा कि नाचन विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा नाचन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं के एक ही दिन में किए गए 29 शिलान्यास व उद्घाटनों से क्षेत्र का कायाकल्प संभव है।उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दुगना करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए चार क्षेत्र चिन्हित कर 25 करोड़ की सिंचाई योजना का प्राकलन तैयार किया जा रहा है तथा 2 करोड़ की लागत से सेरी-जलाह सड़क के टैंडर,कोट से कनैड़ और चुनाहण आदि के लिए नाबार्ड के तहत बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।इसके अतिरिक्त चुनाहण के आसपास की11पंचायतों के लिए पशु चिकित्सालय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय जल्दी ही काम करना आरम्भ कर देंगें।इस अवसर पर उन्होंने चुनाहण में स्वागत गेट निर्माण और लाईटस के लिए एक-एक लाख रूपये,मन्दिर व मेला कमेटी के लिए ऐच्छिक निधि से 21 हजार रूपये देने की घोषणा की। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए हाटेश्वरी महिला मंडल पाली,ओम शांति महिला मंडल कोट,शिव शक्ति महिला मंडल सलवाहण,महिला मंडल-2 सलवाहण और महिला मंडी भ्यारटा सभी को 10-10 हजार रूपये,कैलशी, मुस्कान और नीतू की सुन्दर नाटी के लिए 5100 रूपये देने की घोषणा की।इससे पूर्व उन्होंने दो लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन मल्हणू का शिलान्यास किया
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते है- Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे-www.awazjanadesh.in