आवाज जनादेश/ बिलासपुर/सुनील ठाकुर
जिला बिलासपुर के झंडुता उपमड़ल के तहत पड़ने वाली पंचायत समोह के गांव विजयपूर पंगियां के रहने वाले कमांडो सैनिक ने पिछले महीने माउंट एवरेस्ट की चौटी फतह की थी जिससे सैनिक ने पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया गया है ।सैनिक के छुट्टी पर आने से घर में उसका भव्य स्वागत परिवार वालों व रहे रिश्तेदारो के द्धारा किया गया है।इस स्वागत समारोह में न किसी प्रशासनिक अधिकारी और न ही स्थानीय विधायक ने आना उचित नहीं समझा है।जिस कमांडो सैनिक ने हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया उसके स्वागत के लिए थोड़ा सा समय भी प्रशासनिक अधिकारीयों के पास नहीं रहा है जिसका हर किसी को मलाल है जानकारी देते हुए जीजा अशवनी कुमार चंदेल ने बताया कि अनूप सिंह चंदेल का स्वागत पहले भगेड़ व उसके अपने घर में डोल नगाड़ो के साथ किया गया है।सन् 2011 मे.सी आई एस एफ मे भर्ती हुए थे तथा अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।अनूप सिंह चंदेल के पिता स्वर्गीय कश्मीर सिंह चंदेल भी इसी कोर मे थे।अनूप सिंह चंदेल अपनी मेहनत व लग्न से ब्लैक कमॉडो एन एस जी मे पांच सालों से सेवा दे रहे हैं।शुरू से देश की सेवा का जज्बा पाले अनूप सिंह की शादी शिल्पा चंदेल से हुई हैं तथा अब उनके घर में एक नन्ही परी रियाशी चंदेल आई हैं।माता गृहणी तथा एक बहिन है जिसकी शादी हो गई हैं।इस स्वागत समारोह में परिवार वालों के साथ गांव के लोग,सगे संबंधियों सहित वार्ड पंच सहित बी डी सी सदस्य मौजूद था
मांउट ऐवरेस्ट फतह करने वाले सैनिक के स्वागत के लिए नही पहुँचा कोई प्रशानिक अधिकारी न ही कोई स्थानीय विधायक
Date: