जवाहर ठाकुर ने पराशर मेले को लेकर मंदिर परिसर में बैठक की
आवाज जनादेश / ब्यूरो मंडी
धार्मिक आस्था के प्रतीक सरानाहुली मेला में आने वाले श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। यह जानकारी द्रंग विधान सभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने आज पराशर मन्दिर परिसर में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय सरानाहुली मेला पराशर 14 से 16 जून तक बड़े हर्षोल्लस के साथ मनाया जाएगा। 15 जून को वन मंत्री गोबिन्द ठाकुर पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से मेले का शुभारम्भ करेंगें। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति, शौचालयों की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्वालुओं के लिए पेयजल का भी उचित प्रबन्ध किया जाएगा।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला शुरू होने से पूर्व सड़क की मुरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मेले के दौरान यातायात व कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 15 जून को बागी से पराशर तक प्रातः 8 से सांयः 2 बजे तक वाहन केवल पराशर की ओर जा सकेगें जबकि पराशर की ओर से वाहन 2 बजे के बाद वापिस आ सकेंगें। इससे सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या को कम किया जा सकेगा।उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और समस्त प्रबन्धों को समय पर हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने मेला कमेटी से कहा कि दुकानों के आबंटन के समय दुकानदारों को स्वच्छता बारे कड़े निर्देश दें ताकि मेला स्थल पर स्वच्छता के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके।