गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर भूंतर में रक्तदान शिविर का आयोजन
आवाज जनादेश कुल्लू / भुंतर /मेघ सिंह
गुरू अर्जुन देव के शहीदी पर्व पर आज भूंतर में प्रेस क्लब तथा कार सेवा ने सयुंक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें चार महिलाओं सहित पत्रकार व आम लोग शामिल हैं।इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुरू अर्जुन देव सिक्खों के पांचवे गुरू थे, जिन्हें शहीदों का सरताज कहा जाता है। वह सर्वधर्म का सम्मान करते थे। उन्होंने समाज में प्रेम व सौहार्द से जीवन यापन करने की प्रेरण दी जो सदैव प्रासंगिक है।उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है, क्योंकि इससे किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। सभी स्वस्थ युवाओं, नौजवानों व महिलाओं को कुछ समय के अंतराल में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस दान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती है, वजन कम करने में कदद मिलती है और शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होती है।इस अवसर पर कुल्लू जिला प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि प्रेस क्लब अनेक सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहा है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों के आयोजन के अलावा खेल प्रतियोगिताएं करवाना, गरीबों की सहायता करना, पर्यावरण से जुड़े कार्यों में योगदान करना जैसे कार्यों में हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने उप्पल टेªडर का सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए विशेष आभार जताया।भूंतर प्रेस क्लब कि प्रधान पंकज हांडा, महासचिप मेघ सिंह कश्यप, कोषाध्यक्ष मनीष कौंडल, चेयरमेन संदीप काचरू, मुख्य सलाहकार एस एस कुमार, सदस्य अंजना देवी, दीपक कुल्लवी, दीप लखनपाल के अलावा कार सेवा दल के प्रमुख पंजीत, प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश गोयल, री-इेमेजिन के अध्यक्ष कृष ठाकुर इस मौके पर मौजूद रहे।