जनमंच दिवस पर सौंपे मामलों का निदान दस दिनों में प्रयासरत – DC ऋग्वेद ठाकुर
आवाज जनादेश /मंडी /ब्यूरो पूजा मंडयाल
जनमंच पर DC ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जनमंच दिवस पर जनमंच से पूर्व की अवधि में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओ के समाधान को लेकर विभागीय अधिकारी अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा उसी दिन मौके पर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा भी किया जाएगा। इस दौरान आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, घरेलू गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे। साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे। उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा। इसके अलावा कुछ समस्याएं जिनका मौके पर समाधान संभव नहीं होगा, उन्हें पोस्ट-जनमंच अवधि में समाधन के लिए संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा। जनमंच कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारी, उपमंडल तथा ब्लॉक के अधिकारी अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहेंगे।जिलाधीश ने बताया कि जनमंच के उपरांत की अवधि में जनमंच दिवस पर सौंपे गए मामलों का 10 दिनों के भीतर निदान करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इससे अपनी समस्याएं लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने वाले लोगों को राहत मिलेगी।ऋग्वेद ठाकुर ने कोटली एवं साथ लगती पंचायतों के निवासियों से इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की अपील की है।