कोटली पंचायत में 16 जून को जनमंच
आवाज जनादेश / मण्डी ब्यूरो मण्डी
सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री करेंगे अध्यक्षता…………..
16 पंचायतो के लोगो की समस्याओं का हल होगा………….
जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस बार जनमंच कार्यक्रम 16 जून को मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली में आयोजित किया जाएगा । वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली के प्रांगण में जनमंच की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे शुरू होगा। इसमें स्थानीय पंचायत कोटली समेत 16 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इनमें ग्राम पंचायत कोटली के अलावा बीर, तरनोह, सदोह, निचला लोट, बग्गी तुंगल, कसान, धन्यारा, साई, उपरली सुराड़ी, लागधार, भरगांव, डवाहण, कोट, खलाणु और सेहली पंचायत शामिल है जिलाधीश ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम पूर्व के प्रशासन जनता के द्वार अथवा इस प्रकार के अन्य कार्यक्रमों से बिल्कुल भिन्न है। जनमंच के तीन चरण हैं – जनमंच से पूर्व ‘प्री-जनमंच’, जनमंच दिवस एवं जनमंच के उपरांत ‘पोस्ट-जनमंच’।ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच दिवस से पूर्व के 10 दिनों में लोग संबंधित ग्राम पंचायतों के कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र सौंप सकते हैं, जहां पंचायत सचिव इन्हें प्राप्त करेंगे। प्राप्त शिकायतों को तुरंत ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा विभागीय अधिकारी इनका निपटारा कर शिकायतकर्ता से समाधान को लेकर उनकी सतुष्टि के बारे में जानेंगे एवं जनमंच कार्यक्रम से पहले ई-समाधान पर अपलोड करेंगे।इस अवधि में सभी विभाग निर्देशित क्षेत्र में अपने कार्यालय से जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे एवं विकास कार्यों की प्रगति व रखरखाव का जायजा लेंगे।


