आवाज़ जनादेश धर्मशाला । पंधू मंदिर से भलवां सड़क पर पुल निर्मित किया जाएगा इस के लिए पचास लाख की राषि स्वीकृत की गई है ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। यह जानकारी षहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने सिद्वपुर में विकास कार्यों का जायजा लेने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। सड़कें की किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं। सड़क सुविधा मिलने से विकास कार्यों को भी गति मिलती है। उन्होंने कहा कि षाहपुर विस क्षेत्र में सड़कों के सुधारीकरण के लिए बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए वर्तमान सरकार कृत संकल्प है तथा इसी दिषा में अनेक कार्यक्रम एवं योजनाएं आरंभ की गई हें। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री एग्रीकल्चर ईरीगेषन स्कीम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आरंभ की गई है। इसके साथ ही किसानों की आय 2022 तक दुगुना करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इन योजनाओं से प्रदेष की जनता लाभांवित हो रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं घर द्वार पर निपटाने के लिए प्रदेष सरकार ने जनमंच कार्यकम आरंभ किया गया है इन कार्यक्रमों के माध्यम से विकास कार्यों का सुचारू निरीक्षण भी सुनिष्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर षहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि सिद्वपुर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पांच लाख की राषि प्रदान की जाएगी।
भलवा सड़क पर पुल निर्माण के लिए खर्च होंगे 50 लाख: चौधरी
Date: