आवाज़ जनादेश मंडी सुंदरनगर। विद्युत विभाग रत्ती के कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले (Beating case) में पुलिस (Police) ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बल्ह पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग (Electricity Department) रत्ती इलेक्ट्रिक डिवीजन में कार्यरत जूनियर इंजीनियर सुरेंद्र कुमार, दो अन्य कर्मचारी कनव कुमार लाइनमैन और सचिन जूनियर टीएम बिल न देने वाले उपभोक्ताओं के अस्थाई तौर पर बिजली का कनेक्शन काटने गए हुए थे। इसी दौरान कर्मचारी जब रत्ती में स्थित एक घर में पहुंचे तो मकान में मौजूद दो लड़कों से बिजली का बिल जमा न करवाने का कारण पूछा। इस पर दोनों लड़कों ने तैश में आकर दोनों कर्मचारियों के साथ बहस व हाथापाई करने लग गए। इस हाथापाई में दोनों कर्मचारियों की टी शर्ट फट गई और दोनों की छाती में खरोंचे आईं।
वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर जूनियर इंजीनियर भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन, दोनों आरोपी उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगे। इस मारपीट को लेकर विभागिय कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने की गुहार लगाई है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए बल्ह पुलिस (Police) ने तुरंत हरकत में आते हुए घायलों का मेडिकल सिविल अस्पताल रत्ती में करवा कर एमएलसी हासिल कर ली गई है। वहीं, मामले पर खेद जताते हुए एचपीएसईबी इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश उपमहामंत्री जगमेल ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से विभाग के कर्मी फिल्ड में जाने से कतरा रहे हैं। विभाग जल्द कर्मियों को सुरक्षा मुहैया करवाए या आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो आने वाले समय में अन्य कर्मी फिल्ड में नहीं जाएंगे। “एसएचओ पुलिस थाना बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामले में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332 व 506 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।”