शिमला डाक मंडल का दो दिवसीय डाक टिकट प्रर्दशनी का समारोह समापान

Date:

शिमला 03 अक्तूबर,: शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री  सुरेश भारद्वाज ने आज गेयटी थियेटर में शिमला डाक मंडल द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रर्दशनी के समापान समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारद्वाज ने कहा कि समय के परिवर्तन के साथ समाज में पत्रों का लेखन व डाकिये की प्रतीक्षा में कुछ कमी आई है। लेकिन भारतीय डाक एवं तार विभाग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की त्वरित सेवाओं के कारण विभाग की उपयोगिता वर्तमान में अत्यन्त महत्वपूर्ण व सराहनीय है।

इससे पहले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में शिरकत की जंहा डा. प्रमोद शर्मा भी उपस्थित थे | कार्यक्रम  के समय प्रधानाचार्य पवन कुमार सलारिया व महाविद्यालय के स्टाफ ने आज मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का चैक भेंट किया।

 सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री रोहत कोष में दान की गई राशि निर्धन एवं गरीब लोगों के कल्याण हेतु उपयोग की जाती है। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक संख्या में दान करने का आह्वान भी किया।

वंही उन्हांेने शिमला गेटी थियेटर में  डाक टिकट प्रर्दशनी में भाग लेने वाले डाक टिकट संग्रहकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रर्दशनी द्वारा इस विधा को प्रचारित करने का भरसक प्रयास किया गया है।

उन्होंने डाक विभाग के पोस्टमैन  ओमप्रकाश द्वारा प्रस्तुत नाटी, डा0 राजेश्वरी गौतम द्वारा प्रस्तुत कविता तथा जोगिन्द्र हेटा की गजल गायन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने कहा कि डाक विभाग के कर्मचारी परिश्रमी, कर्मठ व असाधारण प्रतिभा के धनी हैं।

उन्होंने शिमला डाक मंडल द्वारा स्कूली छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान व डाक फिलेटली विषय पर क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा डाक विभाग के उत्कृष्ट प्रतिभावान कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में, प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलकूद, गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस़्त्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा डाक विभाग की उपलब्धियों से अवगत करवाया ।वरिष्ठ पोस्टमास्टर जनरल  एस.सी.शर्मा ने आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट, उपमहापौर राकेश शर्मा, निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस़्त्री, सहायक पोस्टमास्टर जनरल विशन सिंह, प्रवर अधीक्षक डाकघर बलीराम, फलेटली क्लब अध्यक्ष मेजर डॉ0 रीतु कालरा, एपीएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा, भाजपा शिमला शहरी के प्रतिनिधि दीपक सूद, डाकघर के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्रों व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...