ग्रामीण विकास मंत्री ने नग्गर में की जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता
क्षेत्र की 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का किया निवारण
आम लोगों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम की चैथी कड़ी में रविवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के गांव नग्गर में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में जनमंच आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 10 पंचायतों के निवासियों की लगभग 85 शिकायतों पर चर्चा की गई। इनमें से 57 शिकायतें ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त हुई थीं, जबकि अन्य शिकायतें लोगों ने मौके पर ही उठाईं। इन सभी शिकायतों में से 67 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। ग्रामीण विकास मंत्री ने अधिकारियों को अन्य शिकायतों का निवारण अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लेकर आम लोगों को अपनी समस्याएं सीधे प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का अवसर प्रदान किया है। प्रत्येक जनमंच के बाद होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों की समीक्षा करते हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गांव, गरीब व आम आदमी को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक हर भारतवासी को मकान सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। केंद्र सरकार सभी गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनैक्शन प्रदान कर रही है। इस योजना से छूटी महिलाओं को प्रदेश सरकार हिमाचली गृहिणी सुरक्षा योजना के तहत गैस कनैक्शन देगी। अभी तक प्रदेश भर में ऐसी लगभग 70,000 महिलाओं की पहचान की गई है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 तक हर परिवार को रसोई गैस कनैक्शन मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है।
कंवर ने सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के आग्रह किया वे प्रत्येक वार्ड की जरूरतों के अनुसार विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करें तथा इनका विस्तृत खाका तैयार करें। सरकार इन कार्यों के लिए बजट का प्रावधान करेगी। इनमें एंबुलेंस सड़क, टैंक, चैक डैम, लोक भवन, मोक्ष धाम व अन्य कार्य शामिल किए जा सकते हैं। इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चैधरी, जिलाधीश यूनुस, एएसपी राजकुमार, जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, सभी विभागों के उच्च अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
—————
कन्याओं को दिए 10-10 हजार की एफडी के दस्तावेज
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 10 कन्याओं यशस्वी, ऋतिका, रिद्धिमा, सोनाक्षी, ऋषिका, काव्या, राधिका, इशानवी, साक्षी और सलोनी को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दस-दस हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज भेंट किए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भी 7 नन्हीं कन्याओं इशिता, शान्वी, पूजा, नव्या, सृष्टि, खुशी और वेदिका को उपहार दिए गए।
———
128 महिलाओं को दिए गैस कनैक्शन, मैडिकल चैकअप कैंप लगाया
ग्रामीण विकास मंत्री ने हिमाचली गृहिणी सुरक्षा योजना के तहत क्षेत्र की 128 महिलाओं को मौके पर ही गैस कनैक्शन वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग ने मैडिकल चैकअप कैंप लगाया जिसमें 145 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 158 लोगों का शुगर टैस्ट किया गया। 21 लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड जारी किए गए। क्षेत्र के महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
———-
93 लोगों को जारी किए विभिन्न प्रमाण पत्र
जनमंच के दौरान 93 लोगों को विभिन्न सर्टिफिकेट जारी किए गए। इनमें 56 हिमाचली प्रमाण पत्र, 16 आय प्रमाणपत्र, 2 चरित्र प्रमाण पत्र, 2 कृषि प्रमाण पत्र, 9 जाति प्रमाण पत्र और 9 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं।