सावन महीना आते ही लोग कैलास सही शिव एवं धार्मिक स्थलों की और जाना शुरू कर देते है इअसी लिए हिमाचल को श्र्दालों की आस्था का प्रतीक हिमाचल देवभूमि के नामा से प्रख्यात है मगर यदि देव भूमि ही कचारे में बदलने लगेगी तो यही स्वर्ग सा सुंदर हिमाचल नर्क सा लगने लगेगा आजकल मन्दिर जाने वाले श्रदालु जब मन्दिर जाते है तो उन्हें अपनी जिमेदरियां भी यद् रखने की आवश्कता है यही एक दृश्य कुल्लू के प्रसिद्ध मन्दिर बिजली महादेव का है जंहा आजकल भरी भीड़ देखी जा सकती है | यहां जाने के लिए वहां का प्राकृतिक सोंदर्य वह धार्मिक आस्था हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हे! लेकिन लोगो की गैर जिम्मेदाराना हरकत से इस जगह की सौन्दर्ता को ग्रहण लग रहा है|
विद्यार्थी परिषद् के प्रकल्प एस ऍफ़ डी कुल्लू का एक दल बिजली महादेव के लिए वृक्षारोपण वह सफाई अभियान हेतु गया!दल के लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया!उनके साथ आईटीबीपी,यत्न संस्था,स्थानीय दुकानदारो वह विभाग के लोगों के साथ श्रधालुओं ने भी हिस्सा लिया!रास्ते में पड़ने वाले धाट नामक गाँव में 100 से अधिक वृक्ष लगाये गए!उसके साथ दल द्वारा मुख्यता चिप्स व् टाफी के रेपर , प्लास्टिक बोतलें रास्ते से इकट्ठी की गई जो की बातावरण के लिए सबसे आधिक हानिकारक है! इकट्ठे किये गए कूड़े को निष्पादन हेतु कूड़ा संयत्र मेंडंपिंग के लिए भेजा जायेगा! इसके साथ 100 से अधिक वृक्षारोपण भी धाट
एस ऍफ़ डी के प्रदेश सह संयोजक डॉ गौरव भरद्वाज वह कुल्लू जिला संयोजक विशाल ने बताया की इसका सबसे बड़ा कारण लोगो द्वारा इसकी जिमेवारी नहीं लेना मुख्यारूप से हे!अतः सभी भक्तों को इस पवित्र स्थान पे सृजित किये गए कूड़े को अपने साथ वापिस ले जाना चाहिये क्यूंकि इस स्थान के आस पास कोई भी कूड़ा निष्पादन संयत्र या ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है जिससे इसका निदान हो सके!उन्होंने कहा की वह इस समस्या को लेकर उपायुक्त कुल्लू को भी ज्ञापन सौंपेंगे वह समय समय पे इस स्थान पे ऐसे अभियान चलाते रहेंगे!