आवाज़ जनादेश / रिपोर्ट अनीस अहमद : अम्बेहटा( सहारनपुर) देश भर मे चल रहे पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत रविवार को पाँच साल तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई गयी |
नगर के मदरसा कासिम उलूम के प्रागंण मे पोलियो बूथ का आयोजन किया गया | बूथ के प्रभावशाली वयक्तियो मे से डॉ दानिश खान ने पोलियो बूथ का शुभारम्भ बच्चे को पोलियो की खुराक पिला कर किया | बूथ के अन्तर्गत आने वाले सभी परिवारो के लोगो जागरूक करते हुऐ कहा कि एक दिन से लेकर पाँच साल तक के सभी बच्चो को पोलियो दो बूंद अवश्य पिलाये | चाहे परिवार मे मेहमान बच्चे ही क्यो न हो |इस दौरान कुमारी इन्दु , अनीता, अनीस अहमद,हाफिज नाजिम, मौ अबरार आदि मौजूद रहे |
रिपोर्ट अनीस अहमद