मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला शहर के विशिष्टजनों से भेंट कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका भेंट की।
मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त मुख्य सचिव आशा स्वरूप, सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता वी.सी. कटोच, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद् प्रो. पी.एन. शर्मा, स्वामी सुबोधानन्द और चिकित्सक वी.पी. महाजन को पुस्तिका भेंट की।
मुख्यमंत्री को डॉ.वी.पी. महाजन के पोते आर्यमान महाजन, जो नौवी कक्षा के विद्यार्थी हैं ने उन द्वारा लिखित पुस्तक ‘द यंग डीकेक्टिव’ भेंट की।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, भटियात के विधायक विक्रम जरयाल, पूर्व विधायक संजय चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।