आवाज़ जनादेश शिमला 05 अगस्त,
प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम जनमंच में प्रशासन की सक्रियता जन समस्याओं के सुनने व समाधान के बारे में निरंतर तरक्की हो रही है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने यह विचार आज बसंतपुर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने बेहड़ा का पौधा रोपित किया, जबकि उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने हरड़ व पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जमवाल ने आंवले का पौधा रोपित किया। इस मौके पर जनमंच कार्यक्रम पर्यवेक्षक रोहन चंद ठाकुर भी उपस्थित थे। डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का मूल उद्देश्य दूर दराज क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान कर उनके समय की बचत और त्वरित न्याय प्रदान करना है। जनमंच कार्यक्रम के दौरान कुल 185 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 86 शिकायतों का निपटारा तत्काल किया गया, जबकि आज मौके पर प्राप्त 99 शिकायतें संबंधित विभागों को 10 दिन के भीतर निपटाने के आदेश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान 20 विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र बनाए गए तथा 18 इंतकाल व 25 ऐफेडेविट भी बनाये गये, जबकि गन लाईसेंस व ड्राईविंग लाईसेंस के एक-एक मामले में कागजी कार्यवाही पूरी की गई।
उन्होंने कहा कि आज मिली शिकायतों पर अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर समय अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने लोगों को जंगली जानवरों व बंदरों से निजात पाने के लिए सोलर फेंसिंग के उपयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी निर्धन परिवार को दो अथवा तीन बिस्वा भूमि प्रदान करने के मामले में उचित कार्यवाही कर जल्द न्याय प्रदान करें, ताकि भूमिहीन लोगों को लाभान्वित कर समाज सेवा के इस न्याय कार्य में सहयोग प्रदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारी को इस क्षेत्र में एनटीपीसी के तहत प्राप्त शिकायतों के सभी मामलों को व्यक्तिगत तौर पर निवारण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि बसंतपुर विकास खंड के तहत आज ग्राम पंचायत बसंतपुर, शकरोड़ी, नीन, घैणी, घरियाणा, रियोग, मंढोड़घाट, जूणी सहित आठ पंचायतों के लोगों की जनमंच कार्यक्रम के तहत समस्याओं की सुनवाई की गई।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याण नीतियों को दर्शाती हुई प्रदर्शनी लगाई गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर में 62 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जबकि विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत लगभग 144 माताओं को स्तनपान के बारे में जागरूक करवाया गया।
आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 109 लोगों ने तथा होम्योपैथी पद्धति के तहत 37 तथा दंत शिविर में चार लोगों ने अपनी जांच करवाई।
जिला शिमला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार के स्वतंत्रत पर्यवेक्षक के माध्यम से रैंकिंग को विकसित किया जाना है। इस संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह सर्वेक्षण सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा पंचायतों की सफाई व्यवस्था व इसके अतिरिक्त नागरिकों एवं लोगों से संबंधित प्रतिक्रिया गुणात्मक एवं मात्रात्मक आधार पर ली जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के बालुगंज वार्ड के पार्षद किरण बावा, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, भाजपा प्रत्याशी शिमला ग्रामीण डाॅ. प्रमोद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आशा कश्यप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीना ठाकुर, पूर्व भाजपा प्रत्याशी ईश्वर रोहाल, मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण रणदीप कंवर, महामंत्री शिमला ग्रामीण छविंद्र पाल, मंडल महामंत्री गगन शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।