आवाज़ जनादेश ब्यूरो / संवाददाता -: भाजपा सरकार सता में आते ही लोगो के कार्य करने का पाठ विधायको और मंत्रियों को पढा रही है, पर क्या प्रदेश सरकार के मुखिया CM जयराम ठाकुर को यह मालूम है कि विधायक और मंत्री लोगो के कार्य करने में जुटे है । जिला मंडी के विधानसभा से चुने गए विधायको रिपोर्ट जनता द्वार में बनाने लगी है| जिसमे आज हम द्रंग विधानसभा पर से बात करेंगे | इसमें स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर विकास कार्यो को करवाने में सरकारी स्तर पर आगे है । लेकिन जनता के छोटे बड़े कार्यो को करवाने में अभी तक खरे नही उतर पाए है । जबकि विधायक जवाहर ठाकुर जनता में सुख दुख की घड़ी में खरे उतर रहे है। विधायक ठाकुर जनता से मिलने में कोई कसर नही छोड़ पा रहे है किंतु जनता के कार्य नही करवा पा रहे है | जिसका एक कारण यह भी आंका जा रहा है कि जवाहर ठाकुर के पास अनुभवी स्टाफ नही है जो लोगो के की बात सही प्रकार से विधायक नही पहुंचा पा रही या फिर स्वयं विधायक इन कार्यो में ढील बरत रहे है । बात यह भी नज़र आ रही है कि जिन लोगो ने चुनावो के समय विधायक जवाहर ठाकुर का दिन रात साथ दिया उन लोगो के कार्य भी विधायक नही करवा सके | जवाहर ठाकुर से खफा लोग CM जयराम ठाकुर से कार्य करवा रहे है । विधायक जवाहर ठाकुर से जनता तबादलो के D,O नोट लेने के लिए भी चक्र पर चक्र काटने को मजबूर है । खुद जवाहर ठाकुर काम करने का भरोसा जनता को दे तो रहे है पर काम कर नही पा रहे । लोगो का कहना है की विधायक को फोन करे तो फोन या बंद होता है या फोन नही सुनते अब जनता करें तो क्या करे ।
विधायक के PA के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है जो आधे से ज्यादा काम स्वयं निपटा देते है जवाहर ठाकुर के PA कि भी यही दास्ता है जहां से भी लोगो को निराशा मिल रही है । जवाहर ठाकुर के साथ चला स्टाफ पूरी तरह फेल नज़र आ रहा है अभी सत्ता का दौर शुरू ही हुआ है ऐसी सूरत में ये हवा जवाहर ठाकुर के प्रति जनता में खरी नही उतर पा रही है जो आगामी समय मे भी संकट खड़ा कर सकती है । जवाहर ठाकुर के अगर व्यक्तिगत जीवन पर देखा जाए तो वो भोलेभाले इंसान है और क्रोधित राजनीति नही करते है चुनावो के समय भी उन्होंने अपने विरोधी प्रत्याशियों पर कोई व्यक्तिगत राजनीति भरे कटाक्स नही किये थे ।
द्रंग की जनता को विधायक जवाहर ठाकुर से बहुत उम्मीदें है जिस पर विधायक को खरा उतरने की जनता को उमीद में भले ही समय लग सकता है । विधायक जवाहर ठाकुर जनता के कार्यो को करवाने में कोई खास भूमिका नही निभा पा रहे है विधायक के PA यूँ ही सुस्त चाल से लोगो को नराज करते रहे तो विधायक की छबि पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है । शुरू के एक दो माह ही ऐसे होते है जिससे जनता में कार्य करवाने या न करवाने को लेकर सन्देश जाता है । विधायक जवाहर ठाकुर को अपने स्टाफ पर भी नज़र रखनी चाहिए कि जनता के कार्य हो रहे है या नही राजनीति के दंगल में ऐसा भी हो जाता है । विस .क्षेत्र की जनता को ठाकुर कौल सिंह की याद आने लगी है लोगो का कहना है की कौल सिंह का कम करने का तरीका बहुत ही प्रशंसात्मक था छोटे छोटे कार्य खड़े खड़े ही कर देते थे। और जनता का दबे स्वरों में कहना था की अभी विधायक जवाहर ठाकुर नए है काम का अनुभव कम है कौल सिंह एक कदावर नेता है विपक्ष में रहते हुए भी कार्य किए है | विधायक को अब लोगो के कार्यो को करवाने में खुद आगे आना चाहिए तथा जनता से सीधा संवाद करना चाहिए जिससे जनता की समस्याओं के साथ साथ क्षेत्र का विकास भी हो सके ।