आवाज जनादेश /मण्डी – भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा प्रबंधन पर उपायुक्त कार्यालय के वीडियो काॅन्फ्रेन्स कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में 01 से 31 अगस्त तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके मूल्यांकन हेतु सर्वेक्षण दल जिला में स्वच्छ भारत ग्रामीण सर्वेक्षण के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण व उनका उपयोग,सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों, जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों वअस्पतालों, आंगनबाड़ी इत्यादि पर स्वच्छता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया जाएगा। इसके अलावा स्वच्छता के प्रति गांव वासियों की राय प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप में भी ली जाएगी।उन्होंने कहा कि जिला में होने जा रहा स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण व चुनौतिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में स्वच्छ भारत मिषन के तहत मण्डी जिला को अव्वल पुरस्कार से नवाजा गया है। इसलिए इस स्तर को कायम रखना अति आवष्यक है। उन्होंने जिला के सभी उप-मण्डलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिला के सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता व साफ-सफाई सुनिष्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सभी उप-मण्डलाधिकारियों को इस सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देष्य से व लोगों को जागरूक करने हेतु जिला के सभी उप-मण्डल स्तरों पर 24 जुलाई,को बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, खण्ड विकास अधिकारी, काॅलेज, पंचायतीराज संस्थाएं, युवक व महिला मण्डल, देवी/देवताओं की कमेटियों के सदस्य, व्यापार मण्डल, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग,सहित व्यापार मंडल इत्यादि को शामिल किया जाए ।
अगस्त माह में किया जाएगा ग्रामीण 2018 स्वच्छ सर्वेक्षण – ऋग्वेद ठाकुर
Date: