शिमला – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रेस क्लब शिमला में महिलाओं की सुरक्षा के लिए शीघ्र ष्गुड़िया हैल्पलाईन आरम्भ करने की घोषणा की। यह हैल्पलाईन चौबीस घण्टे कार्य करेगी। सभी तीन पुलिस अंचल कार्यालयों में विशेष अपराध प्रकोष्ठों की स्थापना की जाएगी जो राज्य में महिलाओं के विरूद्ध किसी भी अपराध की तुरन्त रिपोर्ट देंगे। इस सम्बन्ध में दिन.प्रति.दिन की रिपोर्टिंग की निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी और 48 घण्टों के भीतर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध के लिए शून्य सहनशीलता होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहनशीलता के लिए अटल हैल्पलाईन होगी। उन्होंने कहा कि अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए इस प्रकार के कदम उठाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों तथा साइबर अपराधों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। जय राम ठाकुर ने उन्हें प्रेस क्लब में बुलाए जाने के लिए प्रेस क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार के बेहतर प्रदर्शन के लिए जहां कहीं भी आवश्यक हो प्रेस के सुझावों का स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि वह लोकतन्त्र के ष्चौथे स्तम्भ को मजबूत करने में विश्वास रखते हैं और उनकी सरकार इसके लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने राज्य के मीडिया से सहयोग के लिए आग्रह किया और कहा कि वह हमेशा खुले मन से सुझावों का स्वागत करते हैं।