शिमला— शिक्षा के स्तर को सुधारने और 100 दिन के भीतर तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरदेव सिंह ने विभाग के ब्रांच आफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ब्रांच अधिकारियों से शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में जाना। निदेशक ने अधिकारियों से होल्ड में चल रहे कार्यों का भी ब्यौरा लिया। इसके साथ निर्देश दिए कि सरकार की ओर से मिले टारगेट को वे सौ दिन के अंदर पूरा करें। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरदेव सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब कई अहम फैसले होंगे। बैठक में चर्चा की गई कि प्रदेश के कालेजों में रूसा को वार्षिक आधार पर लागू किया जाए। इसके अलावा बैठक में ब्रांच अधिकारियों के सुझाव लिए गए कि कैसे शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकता है। डा. अमरदेव ने कहा कि सरकार की ओर से तय 100 दिन के अंदर विभाग की कमियों व शिक्षा की कौन सी योजनाएं फाइलों तक ही सीमित है, पर सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वे अपने विभागों की पूरी जानकारी 100 दिन से पहले दें, ताकि सरकार के टारगेट को पूरा किया जा सके।
उच्च शिक्षा विभाग 100 दिन में पूरा करेगा टारगेट
Date: