बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने उस गाड़ी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। हमले के दाैरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई। सूचना के अनुसार गोलियां चलाने वाले आरोपियों की संख्या चार है। बताया जा रहा है कि शूटर गोलीकांड को अंजाम देने के बाद मंडी , कुल्लू की तरफ भागे हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इसी मामले को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर बिलासपुर परिधि गृह में प्रेस वार्ता भी करने जा रहे हैं।

आईजीएमसी में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूछा बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम

गोली लगने से घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। शनिवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम पूछा। मंत्री ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की है। वहीं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

मामले की जांच पर एसपी बिलासपुर एसपी संदीप धवल ने ये कहा

एसपी बिलासपुर एसपी संदीप धवल ने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में माैके पर जांच में साक्ष्य मिले और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनपुट मिली है। जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम फिल्ड में जाकर टारगेट का पीछा कर रही है। एक गाड़ी को भी जांच में शामिल किया है। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि वे यहां के नहीं हैं। इसलिए पुलिस को जांच में समय लग रहा है। लेकिन साक्ष्यों व लीड के आधार पर जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होगी।

होली पर अज्ञात लोगों ने बंबर पर चला दी थीं गोलियां

बता दें कि होली पर्व पर शुक्रवार को बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी थीं। वारदात उस समय हुई जब बंबर बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से पूर्व विधायक, उनका पीएसओ घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूर्व विधायक आईजीएमसी शिमला में भर्ती है। बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगी है। उधर, बंबर ठाकुर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें हमलावर गोली चलाते नजर आए हैं। हालांकि, अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

पहले भी बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था। इस दौरान 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। इस हमले के बाद 20 जून 2024 को बंबर ठाकुर पर हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने बंबर ठाकुर के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 23 फरवरी को बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 9 जनवरी को कारतूस मामले में एक बार फिर गिरफ्तार किया था। इस दौरान बंबर ठाकुर ने आरोप लगाए थे कि उन पर जानलेवा हमला करने की तैयारी की जा रही है। अब एक बार फिर बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अशोक ध्यान चंद बोले- एस्ट्रोटर्फ की कमी से हॉकी में कम हो रहा युवाओं का रुझान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी...

हिमाचल में आज और कल साफ रहेगा मौसम, 24 से फिर बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम...