आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला
वेलेंटाइन डे पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाला है। कपल्स को आकर्षित करने के लिए प्रदेश पर्यटन विकास निगम और प्रदेश के निजी पर्यटन कारोबारियों ने आकर्षक पैकेज जारी किए हैं। हर साल भारी संख्या में सैलानी वेलेंटाइन डे मनाने हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं। इस साल वेलेंटाइन डे के साथ कुल्लू-मनाली, शिमला के नारकंडा और किन्नौर में बर्फ भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों, रेस्टोरेंट और कैफे में वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को कपल्स के लिए खाने-पीने पर 20 फीसदी छूट का एलान किया है। इतना ही नहीं होटलों में ठहरने वालों को 10 फीसदी अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
प्रदेश के निजी पर्यटन कारोबारियों ने भी सैलानियों के लिए विशेष ऑफर जारी किया है। कमरों की बुकिंग पर 30 फीसदी छूट के साथ होटल संचालक कपल्स को फ्री साइटसीन और कैंडल लाइट डिनर का ऑफर दे रहे हैं। ट्रेवल एजेंट्स वेलेंटाइन पैकेज की बुकिंग पर रूम फ्लावर डेकोरेशन का ऑफर दे रहे हैं। इसके अलावा फ्री साइट सीन और फ्री पिक एंड ड्रॉप भी दिया जा रहा है। वेलेंटाइन डे के लिए शिमला, कुफरी, नारकंडा, कुल्लू-मनाली, कसौली, चायल में सबसे अधिक डिमांड है। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी अटल टनल रोहतांग, नारकंडा और किन्नौर के सांगला का भी रुख करेंगे।
खाने-पीने पर 20 फीसदी, ठहने पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट
पर्यटन निगम की सभी इकाईयों में वेलेंटाइन डे पर कपल्स को खाने-पीने पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। ठहरने पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल ऑफर जारी किया गया है।
कमरों की बुकिंग पर कैंडल लाइन डिनर
वेलेंटाइन डे पर सैलानियों का आकर्षित करने के लिए निजी होटल संचालक कमरों की बुकिंग पर 30 से 40 फीसदी छूट के साथ कैंडल लाइट डिनर ऑफर कर रहे हैं। बर्फबारी भी सैलानियों को आकर्षित कर रही है।
पैकेज बुकिंग पर फ्लावर रूम डेकोरेशन फ्री
वेलेंटाइन पैकेज बुकिंग पर फ्लावर रूम डेकोरेशन फ्री दिया जा रहा है। पैकेज बुकिंग पर फ्री साइट सीन के साथ फ्री पिक एंड ड्रॉप का भी ऑफर दिया जा रहा है। वेलेंटाइन पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के हिमाचल पहुंचने की उम्मीद है।