बनीखेत में खाई में गिरी कार, दो की मौत, छह घायल टीएमसी रैफर

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

खैरी-बनीखेत मार्ग पर आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ वर्षीय बच्ची समेत बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल आठ लोग सवार थे। सिविल अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया है। घायलों में पति-पत्नी व एक बच्चा भी शामिल हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे जम्मू-कश्मीर राज्य के कठुआ जिला से हिमाचल के चंबा जिला के बगढार गांव की ओर आ रही कार ढुलार के पास अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार आठ वर्षीय बौबी रानी पुत्री सुरेश कुमार वीपीओ खजुरा तहसील बसोली जिला कठुआ और बुजुर्क काकू राम की टीएमसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही पुलिस को सूचित किया।

सूचना पाते ही खैरी पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उठाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी भिजवाया। यह सभी लोग बगढार में सामाजिक समारोह में हिस्सा लेने आ रहे थे। दुर्घटना में घायल लोगों की पहचान मानसी आयु पांच वर्ष पुत्री सुरेश कुमार वासी गांव खजुरा, उरवी देवी आयु सात वर्ष पुत्री सुरेश कुमार वासी गांव खजुरा, गुड्डी देवी आयु 54 वर्ष पत्नी काकू राम वासी गांव खजुरा, रघुनंदन आयु 25 वर्ष पुत्र काकू राम वासी गांव खजुरा पोस्ट आफिस हटट राज्य जम्मू-कश्मीर, मीना देवी आयु बारह वर्ष पुत्री तिलक राज वासी गांव बगढार और अंकिता आयु तेरह वर्ष पुत्री हंसराज वासी गांव बलेरा तहसील डलहौजी जिला चंबा हिमाचल प्रदेश के तौर पर की गई है। इन सभी घायलों को मेडिकल कालेज टांडा भेज दिया गया। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर खैरी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...