हिमाचल में माैसम ने बदली करवट, अटल टनल रोहतांग सहित ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में माैसम ने करवट बदली है। मंगलवार सुबह से अटल टनल रोहतांग सहित जनजातीय क्षेत्र लाहाैल-स्पीति, चंबा, किन्नाैर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। अटल टनल के दोनों छोर में बर्फबारी होने से पुलिस प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को इस तरफ आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी है। वहीं, सूखे जैसे हालात से परेशान प्रदेश के किसान-बागवानों को भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। आज राजधानी शिमला में भी बादल छाए हुए हैं, हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिल रही है।

जानें कहां-कहा बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में 5, 8 व 9 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि 4 फरवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। सप्ताह के शेष दिनों के दाैरान राज्य में माैसम साफ रहने के आसार हैं। 4 फरवरी को कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार 4 फरवरी से 5 फरवरी की शाम/मध्य रात्रि तक कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी, जबकि किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले सहित कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी की संभावना है। इन जिलों के शेष भागों में कई स्थानों पर हल्की तथा कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग घाटी, डलहौजी और सिस्सू और निकटवर्ती क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...