दैनिक आवाज़ जनादेश / शिमला
अब चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। मार्च माह में फ्लाइटों का शेड्यूल बदलने के साथ ही गगल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। चंडीगढ़ के लिए गगल एयरपोर्ट से सप्ताह के छह दिन दो सीधी उड़ानें शुरू होंगी। इन उड़ानों को विमानन कंपनी इंडिगो शुरू करेगी। इसके लिए टिकट बुकिंग वेबसाइटों पर बढ़ी हुई फ्लाइटों के साथ शेड्यूल भी अपलोड हो गया है।
जानकारी के अनुसार 30 मार्च के बाद गगल एयरपोर्ट के लिए कई उड़ानें शुरू होने की संभावना है। इस दौरान नोएडा, जयपुर और देहरादून के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की बात कही जा रही है। वहीं इसी कड़ी में चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए भी गगल से उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए बुकिंग साइट पर 31 मार्च से गगल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए दो उड़ानों का शेड्यूल भी अपलोड हो गया है। इसके तहत 31 मार्च से दो उड़ानें गगल से चंडीगढ़ के लिए शुरू होंगी।
चंडीगढ़ के लिए गगल से पहली उड़ान दोपहर 12 बजे, जबकि दूसरी उड़ान 1:20 बजे होगी। जबकि चंडीगढ़ से गगल के लिए पहली उड़ान का समय 1:30 बजे और दूसरी का समय 2.50 दर्शाया गया है। मौजूदा समय में 4000 रुपये चल रहा किराया भी 2500 रुपये तक वसूल किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में गगल एयरपोर्ट से हर दिन चंडीगढ़ के लिए एक ही उड़ान होती है। एक ही उड़ान होने के कारण चंडीगढ़ से धर्मशाला का हवाई किराया भी 3500 रुपये से लेकर 4000 रुपये के बीच रहता है, जबकि मार्च माह में चंडीगढ़ के लिए एक अतिरिक्त उड़ान शुरू होने के साथ ही हवाई किराया भी 2500 रुपये तक रह जाएगा। इससे जहां चंडीगढ़ जाने वाले हवाई यात्रियों को सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध होगी, वहीं उनके समय की भी बचत होगी। गगल एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मार्च माह में उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव होगा। इस दौरान कई नई उड़ानें शुरू होंगी।